हरियाणा पुलिस ने ASI संदीप लाठर सुसाइड केस में उनकी फैमिली की मदद के लिए फंड जुटाने की पहल शुरू की है।
डीजीपी की ओर से 19 अक्टूबर को जारी लेटर में सभी पुलिसकर्मियों से स्वैच्छिक अंशदान (voluntary donation) करने की अपील की गई है।
रोहतक एसपी ने भी आदेश जारी करते हुए अपने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पोस्ट के अनुसार तय राशि वेलफेयर फंड में 3 नवंबर तक जमा करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस कर्मियों के लिए तय अंशदान स्लैब
- IPS अधिकारी – ₹3000
- DSP – ₹2500
- इंस्पेक्टर – ₹2000
- SI – ₹1800
- ASI – ₹1500
- अन्य पुलिस कर्मी – ₹1000
- चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी – ₹300
राशि रोहतक पुलिस वेलफेयर फंड के अकाउंट नंबर 55093666020 (IFSC: SBINO050934) में 3 नवंबर तक जमा कराई जा सकती है।
वॉट्सऐप नंबर जारी
अगर किसी पुलिसकर्मी को आपत्ति या संदेह हो तो वह 25 अक्टूबर तक डीपीओ अकाउंट ब्रांच के वॉट्सऐप नंबर
📱 9728485988 या 9468104824 पर संपर्क कर सकता है।
ASI संदीप लाठर केस की पृष्ठभूमि
14 अक्टूबर को रोहतक के गांव लाढोत में ASI संदीप लाठर ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से सुसाइड कर लिया था।
उन्होंने मरने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया और 4 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा था,
जिसमें IPS वाई पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए थे।
सुसाइड के बाद संदीप की पत्नी संतोष के बयान पर
IPS पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी. कुमार,
AAP विधायक अमित रतन और दो अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
वर्तमान में मामले की SIT जांच जारी है,
जो सुसाइड नोट, पिस्टल और मौके से मिले सबूतों की फोरेंसिक जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
DGP के लेटर में क्या लिखा है
डीजीपी ने अपने पत्र में लिखा —
“ASI संदीप लाठर एक होनहार अफसर थे। उन्होंने कई मामलों को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई। उनके परिवार में माता, पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है, जिनमें दो बच्चे नाबालिग हैं। ऐसे में परिवार को आर्थिक सहायता की जरूरत है।”
