Saturday, January 31, 2026
Homeखेलविमेंस वनडे वर्ल्ड कप: भारत ने पाकिस्तान को 248 रन का टारगेट...

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप: भारत ने पाकिस्तान को 248 रन का टारगेट दिया — जवाब में पाकिस्तान लड़खड़ाई, 14 ओवर में 3 विकेट पर 28 रन

भारत ने कोलंबो में खेले जा रहे विमेंस वनडे वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान के सामने 248 रन का टारगेट रखा है। जवाब में पाकिस्तान ने 14 ओवर में 3 विकेट पर सिर्फ 28 रन बनाए हैं।
सिद्रा अमीन और नतालिया परवेज क्रीज पर डटी हुई हैं।

पाकिस्तान की शुरुआत रही खराब

भारतीय गेंदबाजों ने शुरूआत में ही पाकिस्तान पर दबाव बना दिया👇

  • क्रांति गौड़ ने आलिया रियाज (2) और सदफ शमास (6) को पवेलियन भेजा
  • मुनीबा अली (2) रनआउट होकर लौट गईं — यह रनआउट विवादों में रहा, क्योंकि थर्ड अंपायर के फैसले पर पाकिस्तान ने आपत्ति जताई।

टॉस में रेफरी की बड़ी गलती

मैच की शुरुआत में ही एक अजीब वाकया देखने को मिला।
टॉस के दौरान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सिक्का उछाला — पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने “टेल्स” कहा। सिक्का हेड्स गिरा, लेकिन साउथ अफ्रीका की मैच रेफरी शांद्रे फ्रिट्ज ने कॉल को गलत सुन लिया और पाकिस्तान को टॉस का विजेता घोषित कर दिया।

👉 इस फैसले के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया।
👉 इससे पहले मेंस एशिया कप में भी भारत के सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था।

भारत की पारी — ऋचा घोष ने दिलाई फाइटिंग टोटल

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 247 रन पर ऑलआउट हो गई।

  • हरलीन देओल – 46 रन (टॉप स्कोरर)
  • जेमिमा रॉड्रिग्ज – 32 रन
  • प्रतिका रावल – 31 रन
  • ऋचा घोष – 20 गेंदों पर नाबाद 35 रन (तेज फिनिश)

👉 पाकिस्तान के लिए डायना बेग ने 4 विकेट झटके, जबकि कप्तान फातिमा सना और सादिया इकबाल को 2-2 विकेट मिले।

भारत-पाकिस्तान मुकाबलों की खास बात

यह लगातार चौथा रविवार है जब भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हो रही है👇

  • 14 सितंबर – मेंस एशिया कप
  • 21 सितंबर – मेंस एशिया कप
  • 28 सितंबर – मेंस एशिया कप
  • 5 अक्टूबर – विमेंस वनडे वर्ल्ड कप

👉 पिछले तीनों मेंस मैचों में भारत ने जीत दर्ज की थी। अब निगाहें विमेंस टीम पर हैं कि क्या वे भी जीत का सिलसिला बरकरार रख पाएंगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, क्रांति गौड़, श्री चरणी।

पाकिस्तान: फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली, सिद्रा अमीन, आलिया रियाज, सिद्रा नवाज (विकेटकीपर), नतालिया परवेज, रमीन शमीम, नाशरा संधू, डायना बेग, सादिया इकबाल, सदफ शमास।

Sonu Baali
Sonu Baalihttp://khasharyananews.com
संस्थापक, खास हरियाणा न्यूज़- हरियाणा की ज़मीन से जुड़ा एक निष्पक्ष और ज़मीनी पत्रकार। पिछले 6+ वर्षों से जनता की आवाज़ को बिना किसी एजेंडे के सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं। देसी अंदाज़ और सच्ची पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। 🌐 khasharyana.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments