जींद जिले के जुलाना की नई अनाज मंडी में सोमवार को कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने दौरा किया और आढ़तियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना। इस मौके पर मंडी के व्यापारियों और आढ़तियों ने कई गंभीर मुद्दे विधायक के समक्ष रखे और समाधान की मांग की।
बैठक के दौरान आढ़तियों ने बताया कि नई अनाज मंडी में जगह की भारी कमी है, जिसके कारण फसल खरीद सीजन में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मंडी का क्षेत्र छोटा होने की वजह से फसल की खरीद के दौरान जगह की कमी रहती है, जिससे कई बार मंडी को आधे दिन तक बंद रखना पड़ता है, और इससे किसानों और आढ़तियों दोनों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है।
आढ़तियों ने यह भी शिकायत की कि मंडी परिसर में सब्जी मंडी का निर्माण तो किया गया, लेकिन वहां कोई सब्जी नहीं आती, जिससे वह क्षेत्र अनुपयोगी पड़ा हुआ है। उन्होंने मांग की कि सब्जी मंडी को अनाज मंडी में बदला जाए, ताकि उस क्षेत्र का उपयोग सही ढंग से हो सके।

इसके अलावा, आढ़तियों ने मंडी परिसर के पार्क क्षेत्र को पक्का करवाने और मंडी के तीसरे भाग के निर्माण को जल्द पूरा करवाने की मांग रखी। उनका कहना था कि यदि मंडी का विस्तार किया जाए, तो खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सकेगी और किसानों को अपनी फसल बेचने में आसानी होगी।
विधायक विनेश फोगाट ने सभी समस्याओं को ध्यान से सुना और भरोसा दिलाया कि इन मुद्दों को विधानसभा में उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों और व्यापारियों के साथ खड़ी रही है और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
विधायक ने मंडी परिसर का निरीक्षण भी किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा और मंडी से जुड़ी सभी विकास योजनाओं को तेजी से पूरा किया जाएगा।
इस मौके पर कांग्रेस जिला प्रधान ऋषिपाल सिहाग, मंडी प्रधान पवन लाठर, मार्केट कमेटी सचिव कोमिला, कुलवंत लाठर समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
जुलाना मंडी के व्यापारियों और किसानों ने विधायक के दौरे को सकारात्मक बताया और उम्मीद जताई कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान होगा।
