रोहतक में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य समारोह, पीएम मोदी देंगे लाइव संदेश
हरियाणा के रोहतक में आज राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम पूरे जिले में एक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़कर देशवासियों को संबोधित करेंगे और वंदे मातरम के इतिहास, महत्व और राष्ट्रीय भावना पर अपना संदेश देंगे।
सभी कार्यालयों में होगा सामूहिक गायन
जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम को विशेष रूप से यादगार बनाने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिले के सभी सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, आंगनवाड़ी केंद्रों, खेल विभाग, पुलिस विभाग और ग्राम पंचायतों में सुबह निर्धारित समय पर वंदे मातरम का सामूहिक गायन किया जाएगा।
सभी संस्थानों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने स्थानों पर कार्यक्रम की तस्वीरें लेकर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय द्वारा बनाए गए ‘वंदे मातरम समारोह’ व्हाट्सऐप ग्रुप पर साझा करें। बाद में ये तस्वीरें वंदे मातरम की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएंगी।
एमडीयू में होगा मुख्य जिला स्तरीय समारोह
मुख्य जिला स्तरीय समारोह का आयोजन महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के टैगोर सभागार में किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा मुख्य अतिथि होंगे, जबकि पूर्व मंत्री मनीष कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
इसके अलावा जिला के तीन अन्य स्थानों पर भी समानांतर समारोह आयोजित होंगे—

- सांपला में जिला परिषद चेयरपर्सन मंजू हुड्डा,
- महम में भाजपा प्रत्याशी रहे दीपक निवास हुड्डा,
- और कलानौर में भाजपा की पूर्व प्रत्याशी रेनू डाबला मुख्य अतिथि होंगी।
कार्यक्रम की निगरानी और प्रशासनिक जिम्मेदारियां
कार्यक्रम की तैयारियों और समन्वय के लिए एडीसी नरेंद्र कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि मंडल आयुक्त के ओएसडी शुभम को कार्यक्रम की निगरानी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। सभी विभागों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि सामूहिक गायन निर्धारित समय पर और अनुशासनपूर्वक आयोजित किया जाए।
राष्ट्रभक्ति से सराबोर होगा माहौल
‘वंदे मातरम’ सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि भारत की आजादी और एकता का प्रतीक है। 150 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित यह समारोह देश के गौरवशाली इतिहास को नमन करने का अवसर है।
रोहतक जिले में होने वाले इन आयोजनों से देशभक्ति की भावना एक बार फिर जन-जन में जागृत होगी और नागरिकों को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करेगी।
