Friday, January 30, 2026
Homeजिला न्यूज़गुरुग्रामगुरुग्राम: KMP एक्सप्रेसवे पर चलते ट्रक में लगी भीषण आग, 18 मिनट...

गुरुग्राम: KMP एक्सप्रेसवे पर चलते ट्रक में लगी भीषण आग, 18 मिनट में पहुंची दमकल टीम ने बचाया बड़ा हादसा

गुरुग्राम में कुंडली–मानेसर–पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे पर देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। फर्रुखनगर से बादली की ओर जा रहा लोहे से लदा एक ट्रक अचानक आग की चपेट में आ गया। घटना रात करीब 10 बजे की है, जब ट्रक के केबिन से अचानक धुआं उठता दिखा। चालक ने तुरंत वाहन रोककर नीचे छलांग लगा दी और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया।

अचानक उठने लगा धुआं, ड्राइवर ने बचाई जान

चालक के अनुसार, वह जैसे ही केएमपी के किलोमीटर 48 पर पहुंचा, केबिन के सामने से तेज धुआं निकलने लगा। उसने ट्रक रोककर बोनट खोलने की कोशिश की, लेकिन तभी आग भड़क उठी। देखते ही देखते लपटें इतनी तेज हो गईं कि दूर से ही आसमान लाल नजर आने लगा।
सौभाग्य से चालक समय रहते वाहन से नीचे उतर गया और उसकी जान बच गई।

18 मिनट में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम

रात 10 बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही मानेसर फायर स्टेशन से दो दमकल गाड़ियां रवाना की गईं। फायर स्टेशन ऑफिसर ललित कुमार के नेतृत्व में टीम ट्रैफिक बाधाओं के बावजूद सिर्फ 18 मिनट में मौके पर पहुंच गई।

जब टीम पहुंची, तब तक ट्रक का केबिन, सभी टायर, फ्यूल टैंक और वायरिंग पूरी तरह जल चुकी थी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास से गुजर रहे वाहन चालकों ने अपने वाहन काफी दूरी पर रोक दिए।

आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू

दमकलकर्मियों ने तुरंत फोम और उच्च दबाव वाले पानी की बौछार का उपयोग शुरू किया। लगभग 30 मिनट की कड़ी मेहनत के बाद आग को पूरी तरह बुझा लिया गया। लोहे का भारी सामान लदा होने के कारण ट्रक सड़क के बीचों-बीच खड़ा था और आग किसी भी समय बड़े हादसे का कारण बन सकती थी।

फायर ऑफिसर ललित कुमार ने बताया कि मौके पर तेजी से पहुंचना सबसे बड़ी चुनौती थी, लेकिन ट्रैफिक कम होने के कारण टीम समय पर पहुंच गई और स्थिति को काबू में किया।

आग लगने की वजह अब तक साफ नहीं

प्रारंभिक जांच में आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट या इंजन के ओवरहीट होने की आशंका जताई गई है। हालांकि सटीक कारण की पुष्टि जांच के बाद ही होगी।
आग बुझने तक ट्रक का आगे का हिस्सा पूरी तरह जलकर राख हो चुका था।

ड्राइवर सुरक्षित, किसी वाहन को नुकसान नहीं

सभी वाहनों को समय रहते रोक दिए जाने और ट्रक चालक की समझदारी के कारण कोई जन हानि नहीं हुई। ड्राइवर सुरक्षित है और किसी अन्य वाहन को भी नुकसान नहीं पहुंचा।

क्रेन की मदद से ट्रक को हटाकर चालू हुआ यातायात

पुलिस और हाईवे टीम ने क्रेन बुलवाकर जले हुए ट्रक को सड़क से हटवाया। इसके बाद केएमपी एक्सप्रेसवे पर यातायात सुचारू रूप से बहाल कर दिया गया।
फायर अधिकारी ने बताया कि—
“यदि टीम समय पर नहीं पहुंचती, तो यह आग अन्य वाहनों तक फैल सकती थी।”

Sonu Baali
Sonu Baalihttp://khasharyananews.com
संस्थापक, खास हरियाणा न्यूज़- हरियाणा की ज़मीन से जुड़ा एक निष्पक्ष और ज़मीनी पत्रकार। पिछले 6+ वर्षों से जनता की आवाज़ को बिना किसी एजेंडे के सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं। देसी अंदाज़ और सच्ची पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। 🌐 khasharyana.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments