Friday, January 30, 2026
Homeजिला न्यूज़सोनीपतसोनीपत में दिनदहाड़े पिता-पुत्र की गोली मारकर ह*त्या, 15 राउंड फायरिंग; स्कॉर्पियो...

सोनीपत में दिनदहाड़े पिता-पुत्र की गोली मारकर ह*त्या, 15 राउंड फायरिंग; स्कॉर्पियो छोड़ बाइक छीनकर फरार हुए हमलावर

हरियाणा के सोनीपत जिले में शुक्रवार सुबह दिल दहला देने वाली वारदात हुई। यहां पिता और बेटे की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि दो हमलावर स्कॉर्पियो में सवार होकर आए और बाइक पर जा रहे पिता-पुत्र पर करीब 10 से 15 राउंड फायरिंग की। दोनों ने बचने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

हमलावरों की स्कॉर्पियो रेलिंग से टकराई, जिसके बाद उन्होंने एक राहगीर की बाइक छीनी और फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही खरखौदा थाना पुलिस और एसीपी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक पिता-पुत्र की मौत हो चुकी थी। दोनों के शवों को सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।

मृतक पिता-पुत्र की पहचान

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान धर्मवीर (50) और उसके बेटे मोहित (25) के रूप में हुई है, जो गांव गोपालपुर के निवासी थे। दोनों सोनीपत कोर्ट में पेशी पर जा रहे थे। पुलिस शुरुआती जांच में इसे पुरानी रंजिश से जुड़ा मामला बता रही है, क्योंकि मोहित पर पहले से हत्या का केस (धारा 302) दर्ज था।

कैसे हुई वारदात

जानकारी के मुताबिक, धर्मवीर और मोहित अपने गांव दीपालपुर से सुबह करीब 9:30 बजे खरखौदा की ओर आ रहे थे। तभी दो हमलावर स्कॉर्पियो में आए और कलां रोड बाईपास से दिल्ली रोड पर उनकी बाइक को टक्कर मारकर गिरा दिया।
पिता-पुत्र जैसे ही गिरे, हमलावरों ने करीब 10-15 राउंड फायरिंग की। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

स्कॉर्पियो टकराई, बाइक छीनकर भागे हमलावर

फायरिंग के बाद जब हमलावर भागने लगे तो उनकी स्कॉर्पियो रेलिंग से टकरा गई। घबराए हमलावरों ने गांव तुरकपुर के एक युवक सुरेश की बाइक छीनी और फरार हो गए। मौके से पुलिस ने खून के निशान, गोलियों के खोल और स्कॉर्पियो बरामद की।

स्कॉर्पियो साहिल पाराशर के नाम पर

छोड़ी गई स्कॉर्पियो की जांच में पता चला कि यह साहिल पाराशर निवासी गांव खांडा के नाम रजिस्टर्ड है। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन 11 जुलाई 2025 को हुआ था। पुलिस अब साहिल से पूछताछ कर रही है कि वाहन उसके पास था या किसी और के पास गया था।

मोहित पर पहले से था मर्डर केस

डीसीपी नरेंद्र कादियान ने बताया कि साल 2020 में मोहित पर सागर नामक युवक की हत्या का मामला दर्ज हुआ था। सागर की लाश केएमपी एक्सप्रेसवे पर मिली थी। मोहित और नितिन ने हत्या का गुनाह कबूल किया था। मोहित इस मामले में जेल भी गया था और फिलहाल जमानत पर बाहर था।

पहले भी हुआ था मोहित पर हमला

पुलिस के अनुसार, मोहित पर पहले भी जानलेवा हमला हो चुका था। इसमें तीन युवक — अंकुश, राहुल और सन्नी — गिरफ्तार किए गए थे। इसी वजह से पुलिस को पुरानी रंजिश का शक है।

पांच टीमें जांच में जुटीं

डीसीपी ने बताया कि हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पांच पुलिस टीमें गठित की गई हैं। एफएसएल टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Sonu Baali
Sonu Baalihttp://khasharyananews.com
संस्थापक, खास हरियाणा न्यूज़- हरियाणा की ज़मीन से जुड़ा एक निष्पक्ष और ज़मीनी पत्रकार। पिछले 6+ वर्षों से जनता की आवाज़ को बिना किसी एजेंडे के सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं। देसी अंदाज़ और सच्ची पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। 🌐 khasharyana.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments