सिरसा जिले में वीरवार को दो सगे भाई उदयभान (32) और मंजीत कुमार (30) की बाइक एक्सीडेंट में मौत हो गई। हादसे के समय दोनों के सिर पर गंभीर चोटें लगी और फ्रैक्चर होने के कारण उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना गांव के सरपंच को मिली, और परिजनों को अवगत करवा दिया गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।
हादसे का विवरण:
जानकारी के अनुसार, दोनों भाई बाइक पर सवार होकर रानियां के लिए घर से निकले थे। रास्ते में धोतड़ गांव के पास उनकी बाइक एक पेड़ से टकरा गई। दोनों को सिर पर गंभीर चोटें आईं। अभी तक एक्सीडेंट का असली कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

पारिवारिक पृष्ठभूमि:
मृतक उदयभान की पत्नी गर्भवती थी, जबकि मंजीत अविवाहित था। दोनों भाई रानियां में लगभग 4 साल से सीट कवर की दुकान चला रहे थे। उनके पिता सुरत सिंह खेती-बाड़ी का काम करते हैं। मंजीत बीए की पढ़ाई पूरी कर चुका था और दुकान में भाई के साथ काम करता था।
परिवार पर गहरा सदमा:
उदयभान की शादी को एक साल पूरा हुआ था और घर में खुशियों का माहौल था। मंजीत की भी शादी को लेकर तैयारी चल रही थी। हादसे ने परिवार और गांव में शोक की लहर फैला दी है।
पुलिस कार्रवाई:
एसआई ने बताया कि हादसे की जांच जारी है और परिवार को हर आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है।
