Friday, January 30, 2026
Homeअपराध"सिरसा: गली पर झगड़े में पड़ोसियों ने किया हमला, सुरेंद्र घा*यल"

“सिरसा: गली पर झगड़े में पड़ोसियों ने किया हमला, सुरेंद्र घा*यल”

सिरसा जिले में एक गली को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद हिंसक रूप ले गया। शिकायतकर्ता सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह गली में नाली की सफाई कर रहा था, तभी पड़ोसी और उनके परिवार के सदस्य उस पर डंडों और हथियारों से हमला कर दिया। इस दौरान उसे गंभीर चोटें आईं।

"सिरसा: गली पर झगड़े में पड़ोसियों ने किया हमला, सुरेंद्र घा*यल"

जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र और पड़ोसी अजीत के परिवार का गली पर कब्जे को लेकर पहले भी विवाद चल रहा था। पिछले माह कोर्ट ने सुरेंद्र को जीत दिलाई थी, जिससे पड़ोसियों में रंजिश बढ़ गई। 5 अक्टूबर को सुबह करीब 10 बजे जब सुरेंद्र गली में नाली की सफाई कर रहा था, तो रामकला, बिमला और अन्य महिला तथा रमन नामक पुरुष ने मिलकर उस पर हमला कर दिया।

सुरेंद्र के अनुसार, रामकला ने अपने बेटे रमन को पिस्तौल दी और घर से कापा लेकर आई। उसने हाथ पर ईंट मारी, जबकि बिमला और अन्य लोगों ने डंडों से हमला किया। हमला इतना भयावह था कि सुरेंद्र को घर से घसीटा गया। इस दौरान उसकी पत्नी पूनम और पड़ोसी प्रहलाद ने मदद के लिए डायल 112 पर कॉल की।

डिंग मंडी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोप सही पाए जाने पर मामले में संबंधित पड़ोसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Sonu Baali
Sonu Baalihttp://khasharyananews.com
संस्थापक, खास हरियाणा न्यूज़- हरियाणा की ज़मीन से जुड़ा एक निष्पक्ष और ज़मीनी पत्रकार। पिछले 6+ वर्षों से जनता की आवाज़ को बिना किसी एजेंडे के सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं। देसी अंदाज़ और सच्ची पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। 🌐 khasharyana.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments