Friday, January 30, 2026
Homeमनोरंजनसपना चौधरी(Sapna Choudhry) का टैटू कलेक्शन हुआ वायरल — कमर पर लिखा...

सपना चौधरी(Sapna Choudhry) का टैटू कलेक्शन हुआ वायरल — कमर पर लिखा ‘desi queen’

हरियाणवी इंडस्ट्री की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी अपने स्टाइल और बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में सपना ने अपने 5 टैटूज़ को लेकर दिलचस्प खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनके हर टैटू के पीछे एक इमोशनल और पर्सनल कहानी छिपी हुई है।

सपना ने बताया —

“मेरे सीधे हाथ पर मम्मी-पापा के लिए टैटू है। दूसरे हाथ पर मैंने पति वीर साहू के नाम का टैटू बनवाया है। पैरों पर तीन स्टार टैटू बने हैं, जिन्हें अब मैं पाँच कर दूंगी क्योंकि अब मुझे फाइव स्टार लगने लगे हैं।”

उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा —

“मेरी कमर पर ‘देसी क्वीन’ लिखा है। ये नाम मुझे पब्लिक ने दिया है, इसलिए मैंने ये टैटू अपने फैन्स के लिए बनवाया। ये मेरे लिए सम्मान की बात है।”

राजनीति से किनारा — “मैं अच्छी पॉलिटिशियन नहीं बन सकती”

सपना चौधरी ने पहली बार साफ कहा कि उनका राजनीति से अब कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्होंने बीजेपी सिर्फ “यूँ ही” जॉइन की थी, कभी भी चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं थी।

सपना के शब्दों में —

“मुझे कई बार टिकट ऑफर हुआ, लेकिन मैंने हर बार मना कर दिया। मुझे पता है कि मैं अच्छी पॉलिटिशियन नहीं बन सकती, क्योंकि मुझे वो लोग पसंद नहीं जो अपने काम को शिद्दत से नहीं करते। अगर मैं राजनीति में गई तो मुझे अपनी कला छोड़नी पड़ेगी, और मैं वो नहीं चाहती।”

अंजलि राघव के ‘सॉलिड बॉडी’ पर झूम चुकी हैं सपना चौधरी

हरियाणवी और भोजपुरी इंडस्ट्री की दो मशहूर कलाकार — सपना चौधरी(Sapna Choudhry) और अंजलि राघव — दोनों ही अपने गानों और डांस से लाखों दिल जीत चुकी हैं।

साल 2015 में अजय हुड्डा और अंजलि राघव का गाना ‘सॉलिड बॉडी’ रिलीज हुआ था, जिसने धमाल मचा दिया था। इस गाने पर सपना चौधरी ने भी कई लाइव स्टेज शो में परफॉर्मेंस दी, जो दर्शकों को बेहद पसंद आई।

दोनों कलाकारों ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ भी काम किया है। हाल ही में जब अंजलि राघव से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो उसी ‘सॉलिड बॉडी’ गाने को लेकर विवाद छिड़ गया। कुछ लोगों ने इसे अश्लील बताते हुए ट्रोल भी किया।

सपना चौधरी बनीं हरियाणा की ‘देसी क्वीन’

अपने बेबाक अंदाज़, दमदार डांस और सादगी भरे स्वभाव से सपना चौधरी आज हरियाणा की आइकॉनिक शख्सियत बन चुकी हैं।
उनका “देसी क्वीन” टैग अब सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि जनता के प्यार और सम्मान का प्रतीक बन चुका है।

Sonu Baali
Sonu Baalihttp://khasharyananews.com
संस्थापक, खास हरियाणा न्यूज़- हरियाणा की ज़मीन से जुड़ा एक निष्पक्ष और ज़मीनी पत्रकार। पिछले 6+ वर्षों से जनता की आवाज़ को बिना किसी एजेंडे के सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं। देसी अंदाज़ और सच्ची पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। 🌐 khasharyana.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments