हरियाणा के रोहतक में पुलिस ने होटल एवरीडे पर छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने 6 युवतियों और 4 युवकों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। ASP प्रतीक अग्रवाल के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। दलाल और होटल मैनेजर फरार हैं।
रोहतक: हरियाणा के रोहतक में पुलिस ने एक होटल पर छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 6 युवतियों और 4 युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है।
छापा पालिका बाजार स्थित होटल एवरीडे में मारा गया, जहां लंबे समय से देह व्यापार चलने की सूचना पुलिस को मिल रही थी।
ASP प्रतीक अग्रवाल के नेतृत्व में रविवार को यह रेड की गई। पुलिस ने होटल में एक कर्मी को डमी ग्राहक बनाकर भेजा था। दलाल ने उसे लड़कियों के फोटो दिखाए और पसंद करने को कहा। जैसे ही कर्मी ने इशारा किया, पुलिस टीम ने होटल पर धावा बोल दिया।

पुलिस की छापेमारी के दौरान मिला बड़ा खुलासा
ASP प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि रेड के दौरान जब होटल के कमरे खुलवाए गए, तो युवक और युवतियां निर्वस्त्र हालत में पाए गए। पुलिस ने मौके से सभी को हिरासत में ले लिया।
थाना आर्य नगर के SHO बिजेंदर ने बताया कि होटल में पकड़े गए चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जबकि युवतियों को केवल पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
यूपी और दिल्ली की रहने वाली हैं युवतियां
पूछताछ में सामने आया कि पकड़ी गई युवतियां उत्तर प्रदेश और दिल्ली की रहने वाली हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें पैसों की जरूरत थी, इसलिए दलाल ने उन्हें काम दिलाने के बहाने रोहतक बुलाया था।
यहां उन्हें जबरन देह व्यापार में धकेल दिया गया और मना करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
दलाल और होटल मैनेजर फरार
पुलिस के मुताबिक, छापेमारी के दौरान दलाल और होटल मैनेजर दोनों फरार हो गए। ASP प्रतीक अग्रवाल ने कहा कि इन्हें गिरफ्तार करने के बाद ही इस रैकेट की दूसरे राज्यों तक फैली कड़ियां सामने आएंगी। फिलहाल युवतियों से गहराई से पूछताछ जारी है।
ASP बोले — गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई
ASP प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि होटल एवरीडे में देह व्यापार चल रहा है। सूचना के आधार पर टीम बनाकर छापा मारा गया।
पुलिस ने बताया कि फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और दलाल व होटल संचालक की तलाश में दबिश दी जा रही है।
फ़ीचर्ड इमेज कैप्शन (For SEO Image):
रोहतक में पुलिस की रेड के दौरान होटल से आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए युवक-युवतियां, ASP प्रतीक अग्रवाल की टीम ने किया खुलासा।
