रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले में सोमवार को दिनदहाड़े एक करीब 30 वर्षीय युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवती का शव जवाहर लाल नेहरू नहर की पटरी पर पड़ा मिला, जहाँ से राहगीरों और स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम नंबर 112 पर दी।
पुलिस और FSL की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। साथ ही FSL टीम को भी बुलाया गया। हालांकि FSL टीम के पहुँचने से पहले ही पुलिस ने आवश्यक साक्ष्य जुटा लिए थे। शव को पीजीआई रोहतक भिजवाया गया, जहाँ पंचनामा भरकर शवगृह में रखवाया गया।
युवती की पहचान नहीं हो पाई
मौके पर पुलिस ने युवती की पहचान की कोशिश की, लेकिन अभी तक उसे किसी ने भी पहचान नहीं पाया। इसके बाद पुलिस ने युवती की फोटो सोशल मीडिया पर विभिन्न प्लेटफॉर्म पर साझा की ताकि उसकी पहचान की जा सके।
वारदात का समय और स्थान
वारदात सोमवार दोपहर लगभग 12:30 बजे हुई। मृतका का शव जवाहर लाल नेहरू नहर की पटरी पर पड़ा मिला। पुलिस के अनुसार युवती के सिर में गोली लगी हुई थी, जिससे पूरा चेहरा खून से सना हुआ था। आसपास के इलाके में खून बिखरा हुआ था, लेकिन अन्य कोई साक्ष्य नहीं मिले।
हत्या की वजह और आरोपी की तलाश
पुलिस जांच में जुटी हुई है कि युवती की हत्या क्यों और किसने की। मृतका के शरीर और आसपास के इलाके की जांच की जा रही है। फिलहाल शव को 72 घंटे के लिए डेड हाउस में रखा गया है। जैसे ही युवती की पहचान होगी, उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस प्रयास और स्थानीय सहयोग
शिवाजी कॉलोनी थाना SHO राकेश सैनी ने बताया कि मृतक की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और सभी थानों को सूचना दी गई है।
गांव मायना से सरपंच प्रतिनिधि प्रवीण कुमार ने बताया कि सिंचाई विभाग के JE सुशील राठी ने सूचना दी कि नहर की पटरी पर युवती का शव पड़ा है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
मृतका का पहनावा और हालत
पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतका ने हरी साड़ी और स्वेटर पहना हुआ था। शव का सिर गोली से घायल था और पूरा चेहरा खून से सना हुआ था। पुलिस पूरे मामले में साक्ष्य जुटाकर जांच कर रही है।
अगले कदम
पुलिस ने स्पष्ट किया कि जैसे ही युवती की पहचान हो जाएगी, आरोपी की तलाश शुरू होगी और हत्या का मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई पूरी की जाएगी। वहीं, आम लोगों से अपील की गई है कि यदि किसी को युवती की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
इस वारदात ने रोहतक में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। पुलिस प्रशासन पूरे मामले में सख्त रुख अपनाते हुए सभी संभावित सुरागों की पड़ताल कर रहा है।
