एक्सिस बैंक
रोहतक साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स को पैसों में बदलने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने 4 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर 5 लाख कैश, 14 मोबाइल और लैपटॉप बरामद किया।
रोहतक में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फोन हैक कर एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से 4 लाख 28 हजार रुपए की ठगी करने वाले चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ठगी में इस्तेमाल किया गया सामान बरामद किया है, जिसमें 15 सिम कार्ड, 14 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक डोंगल और 5 लाख रुपए नकद शामिल हैं।
साइबर क्राइम थाना एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि 22 अगस्त को एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उसके एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से रिवॉर्ड पॉइंट्स के नाम पर ठगी कर ली गई है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए हेड कॉन्स्टेबल कृष्ण कुमार ने जांच शुरू की और दिल्ली के एक इलाके में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर पर रेड की। वहां से पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो लोगों को यह कहकर ठगते थे कि उनके रिवॉर्ड पॉइंट्स को कैश में कन्वर्ट किया जा सकता है।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने एंड्रॉयड फोन के लिए एक फर्जी एप तैयार की थी, जिसके जरिए वे पीड़ितों के मोबाइल हैक कर लेते थे और बैंक डिटेल्स तक पहुंच बनाकर रकम ट्रांसफर कर देते थे। पुलिस का कहना है कि ये आरोपी 20 से 25 साल की उम्र के बीच हैं और अब तक कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि साइबर ठग अब नई-नई तरकीबों से लोगों को निशाना बना रहे हैं। कुछ मामलों में वे “आरटीओ चालान” के नाम पर फर्जी मैसेज भेजकर लोगों के फोन में एपीके फाइल इंस्टॉल करवाते हैं, जिससे पूरा डेटा हैक हो जाता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और अपने फोन में “एम-कवच टू” एप जरूर डाउनलोड करें। पुलिस अब इन आरोपियों से अन्य मामलों में पूछताछ कर रही है ताकि ठगी के नेटवर्क की पूरी जानकारी सामने लाई जा सके।
