रोहतक जिले के महम चौबीसी क्षेत्र के भैणी चंद्रपाल गांव में रविवार को विकास कार्यों का दौर देखने को मिला। राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा गांव पहुंचे और यहां विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। सांसद ने गांव में चल रही निर्माण गतिविधियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।
शेड और चौपाल का किया उद्घाटन
सांसद जांगड़ा ने जानकारी दी कि गांव में निर्मित एक नए शेड और चौपाल का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जिनका उन्होंने विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सुविधा और सामुदायिक कार्यक्रमों के लिए ये दोनों निर्माण अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इसके अलावा, गांव में कुछ नए विकास कार्यों की शुरुआत भी की गई है, जिनके जल्द पूरा होने की उम्मीद है।
विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे: सांसद जांगड़ा

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए सांसद जांगड़ा ने कहा कि भैणी चंद्रपाल गांव सहित महम क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है और प्राथमिकता के आधार पर हर गांव में कार्य किए जा रहे हैं।
उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भी गांव में आमंत्रित किया जाएगा, ताकि गांव में हो रहे कार्यों की गति और तेज हो सके। सांसद ने यह भी आश्वासन दिया कि गांव के खेतों के रास्तों को शीघ्र पक्का कराया जाएगा।
अभय चौटाला को लेकर बड़ा बयान
कार्यक्रम के दौरान सांसद जांगड़ा ने इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला पर एक गंभीर टिप्पणी भी की। उन्होंने कहा कि एक रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी ने स्वयं अभय चौटाला पर आरोप लगाए हैं, जिसमें ’39 जूते मारने’ जैसी बात का खुलासा किया गया है। सांसद के इस बयान ने राजनीतिक हलकों में नई चर्चा को जन्म दे दिया है।
सांसद ने कहा कि राजनीति में स्वच्छ छवि और ईमानदार व्यवहार जरूरी है। उन्होंने भ्रष्टाचार और गलत आचरण पर शून्य सहनशीलता की बात कही।
गांव में विकास की नई उम्मीद
भैणी चंद्रपाल के ग्रामीणों ने सांसद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गांव में लंबे समय से कुछ जरूरी विकास कार्य अटके हुए थे, जिन पर अब गति दिखाई देने लगी है। ग्रामीणों ने बताया कि शेड और चौपाल का निर्माण गांववासियों की पुरानी मांग थी, जो अब पूरी हो गई है।
कार्यक्रम में मौजूद रहे गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर महंत सतीश दास, सत्यप्रकाश बिसला, ब्लॉक समिति चेयरमैन नवनीत राठी, नरेश चेयरमैन, सरपंच यशपाल, राजकुमार उर्फ सेठी, मनु और सुनील सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। गांव के युवा और वरिष्ठ लोग बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल हुए।
अंत में
सांसद जांगड़ा की इस यात्रा ने भैणी चंद्रपाल गांव में एक नई उम्मीद जगाई है। गांव के विकास कार्यों को गति मिलने से ग्रामीणों में उत्साह है और वे आने वाले दिनों में और अधिक सुविधाओं की उम्मीद कर रहे हैं।
