रोहतक: साइबर सेल में कार्यरत एएसआई संदीप लाठर सुसाइड केस में पुलिस प्रशासन की ओर से अब तक विशेष जांच दल (SIT) गठित नहीं किया गया है। फिलहाल सदर थाना पुलिस ही अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है। आश्चर्य की बात यह है कि अभी तक वह रिवाल्वर की गोली भी नहीं मिली, जिससे एएसआई संदीप लाठर ने आत्महत्या की थी।

मंगलवार दोपहर करीब एक बजे संदीप लाठर ने गांव लाढोत से धामड़ रोड पर अपने मामा के खेतों में बने कमरे की छत पर जाकर सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली थी। सुसाइड से पहले उन्होंने एक वीडियो रिकॉर्ड किया और चार पेज का सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उन्होंने आईपीएस वाई पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे।
परिवार की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, लेकिन परिवार को एफआईआर की कॉपी नहीं दी गई। हालांकि, एफआईआर की सामग्री परिवार को पढ़कर सुनाई गई, जिसके बाद ही शव का पोस्टमॉर्टम कर अंतिम संस्कार किया गया।
मामले में पुलिस की ओर से अभी तक आरोपियों को कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है। जांच कर रहे डीएसपी गुलाब सिंह ने बताया कि जल्द ही SIT गठित की जाएगी, और तब मामले से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ की जाएगी। फिलहाल सदर थाना पुलिस अपने स्तर पर जांच में जुटी हुई है
