रोहतक में ASI संदीप लाठर सुसाइड केस की जांच अब फिंगर वेबिंग टेस्ट के जरिए की जा रही है। PGI के डॉक्टरों ने स्किन सैंपल फोरेंसिक लैब भेजे हैं ताकि पता चल सके कि गोली कितनी दूरी से चली थी। मामला IPS वाई पूरन कुमार के सुसाइड से जुड़ने के कारण हाईप्रोफाइल बना हुआ है।
रोहतक में ASI संदीप लाठर के सुसाइड केस ने नया मोड़ ले लिया है। यह मामला हरियाणा के सीनियर IPS वाई पूरन कुमार के सुसाइड से जुड़ा होने के कारण हाईप्रोफाइल बन गया है। जांच टीम अब वैज्ञानिक तरीके से सबूत जुटाने में जुटी है।
फिंगर वेबिंग जांच से खुलेगा राज
इस केस में अब फिंगर वेबिंग जांच कराई जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि गोली कितनी दूरी से चलाई गई थी। इसके लिए ASI की स्किन के सैंपल मधुबन स्थित फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) भेजे गए हैं। यह जांच यह साबित कर सकती है कि यह वास्तव में सुसाइड था या कुछ और।
फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड पहले ही घटना स्थल — खेत के कोठड़े और आसपास की फसल — की गहन जांच कर चुके हैं। हालांकि, अब तक गोली का खोल बरामद नहीं हुआ है।
PGI डॉक्टरों ने भेजे सैंपल

रोहतक PGI के तीन डॉक्टरों के पैनल ने ASI संदीप लाठर का पोस्टमॉर्टम किया था। उंगलियों के बीच की त्वचा (फिंगर वेबिंग) की जांच के लिए सैंपल फोरेंसिक लैब भेजे गए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, फिंगर वेबिंग फायरिंग की निकटता और दिशा के बारे में सटीक जानकारी देती है।
रिपोर्ट अगले हफ्ते तक आने की उम्मीद है। पोस्टमॉर्टम से पहले शव का पूरा स्कैन किया गया, जिसमें खोपड़ी में दो छेद पाए गए — यानी गोली आर-पार निकल गई थी।
फोरेंसिक विशेषज्ञों की राय
PGI के एक फोरेंसिक विशेषज्ञ के मुताबिक, जब कोई व्यक्ति बहुत नजदीक से गोली चलाता है तो हथियार की गर्मी और गैस उंगलियों की त्वचा को जला सकती है, जिससे वह आपस में जुड़ जाती हैं। यह स्थिति “वेबिंग इफेक्ट” कहलाती है। इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि फायरिंग कितनी दूरी से हुई थी।
SIT की जांच जारी
DSP दिलीप सिंह की अगुवाई में बनी SIT ने अब तक खेत में काम करने वाले नौकर जिलेदार और संदीप लाठर के ममेरे भाई संजय के बयान दर्ज किए हैं।
इस केस में नामजद आरोपी हैं —
IAS अमनीत पी कुमार (IPS वाई पूरन कुमार की पत्नी),
पंजाब के विधायक अमित रतन,
गनमैन सुशील कुमार,
IG दफ्तर के सिक्योरिटी इंचार्ज सुनील,
और एक अन्य व्यक्ति।
IAS अधिकारी और MLA को अभी नोटिस जारी नहीं किया गया है। गनमैन सुशील पहले ही करप्शन केस में गिरफ्तार हो चुका है।
14 अक्टूबर को खेत में सुसाइड
ASI संदीप लाठर ने 14 अक्टूबर को अपने मामा के खेतों में बने कोठड़े की छत पर सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली थी।
उन्होंने सुसाइड से पहले एक वीडियो और चार पेज का सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें IPS वाई पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए।
पुलिस ने परिवार की शिकायत पर पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
