रोहतक में साइबर सेल में कार्यरत एएसआई संदीप लाठर ने खेत में बने कोठड़े की छत पर सर्विस रिवॉल्वर से सुसाइड कर लिया। उन्होंने 4 पेज का सुसाइड नोट और एक वीडियो छोड़ा है, जिसमें IPS अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। परिजनों ने एफआईआर दर्ज न होने तक पोस्टमॉर्टम से इनकार कर दिया है।
रोहतक। हरियाणा के रोहतक जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। साइबर सेल में तैनात एएसआई संदीप लाठर ने मंगलवार दोपहर करीब एक बजे गांव लाढोत के पास धामड़ रोड स्थित अपने मामा के खेतों में बने कोठड़े की छत पर जाकर सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन परिजनों ने शव को सरकारी वाहन में ले जाने से इनकार कर दिया और कहा कि जब तक एफआईआर दर्ज नहीं होगी, वे पोस्टमॉर्टम नहीं करवाएंगे।
सुसाइड नोट और वीडियो में गंभीर आरोप
संदीप लाठर ने आत्महत्या से पहले 4 पेज का सुसाइड नोट और एक वीडियो छोड़ा है। इसमें उन्होंने IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं।
पुलिस ने दोनों साक्ष्यों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों का विरोध जारी, नेताओं के पहुंचने की संभावना

मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी प्रतीक अग्रवाल देर रात तक परिजनों को मनाने की कोशिश करते रहे, लेकिन परिवार नहीं माना।
आज सीएम नायब सिंह सैनी और भाजपा के कुछ मंत्री रोहतक पहुंच सकते हैं, जिसके चलते गांव लाढोत में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
नौकर ने सबसे पहले देखा शव
खेत में काम करने वाले नौकर जैलदार ने बताया कि वह पास की नहर पर गया हुआ था। गोली चलने की आवाज सुनकर जब वह लौटा तो संदीप लाठर खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला।
उसने तुरंत खेत मालिक और पुलिस को सूचना दी।
संदीप लाठर की सेवा और पुराने केस

एएसआई संदीप लाठर IPS नरेंद्र बिजारणिया के विश्वासपात्र माने जाते थे। उन्होंने हिमानी मर्डर केस समेत कई बड़ी वारदातों को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई थी।
कई इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में भी संदीप लाठर की भूमिका रही है।
परिवार पर एक और हादसे की छाया
करीब 20 साल पहले छोटी दिवाली के दिन संदीप लाठर के पिता दयानंद की ट्रेन हादसे में मौत हो गई थी। संयोग से संदीप ने भी छोटी दिवाली से चार दिन पहले ही सुसाइड कर लिया।
परिवार पर एक बार फिर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट और वीडियो की फॉरेंसिक जांच करवाई जा रही है।
मामले की जांच उच्च स्तर पर की जाएगी ताकि संदीप लाठर की मौत के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।
