Friday, January 30, 2026
Homeअपराधभ्रष्टाचार पर फूटा सफीदों विधायक रामकुमार गौतम का गुस्सा, बोले- “क्लर्क से...

भ्रष्टाचार पर फूटा सफीदों विधायक रामकुमार गौतम का गुस्सा, बोले- “क्लर्क से लेकर अधिकारी तक सब पैसे लेते हैं”

हरियाणा के सफीदों से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम एक बार फिर चर्चा में हैं। जींद के पिल्लुखेड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने खुलेआम कहा कि “क्लर्क से लेकर अधिकारी तक सब पैसे लेते हैं।” उन्होंने कहा कि जब तक लोग भ्रष्टाचार में शामिल रिश्तेदारों का बहिष्कार नहीं करेंगे, तब तक यह खत्म नहीं होगा। गौतम ने यह भी दावा किया कि सफीदों की सड़कों में भ्रष्टाचार के चलते गड्ढे पड़ गए हैं और कुछ पार्षद चुनावों में उनसे 10-10 लाख रुपये मांग रहे थे।

हरियाणा में सफीदों से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम एक बार फिर अपने बेबाक बयानों के चलते सुर्खियों में हैं। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मंच से भ्रष्टाचार पर जमकर बरसे और शासन-प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए।

उन्होंने कहा, “किसी भी दफ्तर में चले जाओ, क्लर्क भी पैसे लेता है और अधिकारी भी पैसे लेता है। कई राजनेता भी निहायत ही बेईमान किस्म के हैं, तो बताओ देश कैसे तरक्की करेगा। ऐसा लगता है जैसे सफीदों को तो कूड़ा-कर्कट समझ रखा है।”

यह वीडियो जींद के पिल्लुखेड़ा में भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का है, जहां गौतम मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि अगर आपके घर या रिश्तेदारों में कोई भ्रष्टाचार का पैसा लाए तो उसका बहिष्कार करें, तभी समाज सुधरेगा।

सड़कें बनते ही टूट जाती हैं

विधायक ने कहा कि सफीदों की सड़कें बनते ही टूट जाती हैं। “मैंने एक्सईएन और एसडीओ से कहा कि सड़कों में थोड़ा बहुत तारकोल डाल दिया करो। इतनी जल्दी सड़कों में गड्ढे पड़ना साफ भ्रष्टाचार को दिखाता है।”

चुनाव के दौरान मांगे गए थे पैसे

उन्होंने कहा कि “नगर परिषद के चुनाव में पार्षदों ने मुझसे 10-10 लाख रुपये मांगे थे। लेकिन मैंने कहा कि मैं एक पैसा भी नहीं दूंगा, क्योंकि यह मेरे जीवन का आखिरी चुनाव है।”

भ्रष्ट नेताओं का बहिष्कार करो

रामकुमार गौतम ने कहा, “चाहे कोई अधिकारी हो या नेता, अगर गलत काम करता है तो उसकी इज्जत न करो। ऐसे लोगों को विजिलेंस से पकड़वाओ। मेरे खास लोग भी अगर गलत काम करें, तो उन्हें जूते मारो।”

बीजेपी सरकार पर भरोसा जताया

उन्होंने कहा कि “देश तब तक सुरक्षित है जब तक बीजेपी की सरकार है। अगर राहुल गांधी आ गए तो देश फिर गुलाम हो जाएगा।”

कौन हैं रामकुमार गौतम?

रामकुमार गौतम हरियाणा के सबसे बुजुर्ग विधायक हैं। 79 साल की उम्र में वे भाजपा से सफीदों से विधायक हैं। 2019 में वे जजपा के टिकट पर नारनौंद से जीते थे, लेकिन बाद में भाजपा में शामिल हो गए।
गौतम अपने बयानों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वे पहले भी कह चुके हैं कि “अगर मेरा खास आदमी भी गलत काम करे तो उसे जूते मारो।”

Sonu Baali
Sonu Baalihttp://khasharyananews.com
संस्थापक, खास हरियाणा न्यूज़- हरियाणा की ज़मीन से जुड़ा एक निष्पक्ष और ज़मीनी पत्रकार। पिछले 6+ वर्षों से जनता की आवाज़ को बिना किसी एजेंडे के सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं। देसी अंदाज़ और सच्ची पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। 🌐 khasharyana.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments