पानीपत शहर के सेक्टर-29 कृष्णा गार्डन स्थित छाबड़ा फैक्ट्री के पास सोमवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब लोगों ने एक पेड़ पर करीब 30 वर्षीय युवक का शव लटका हुआ देखा। मौके पर अफरातफरी मच गई और आसपास के लोगों ने तुरंत डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में थाना सेक्टर-29 पुलिस टीम और फॉरेंसिक यूनिट मौके पर पहुंची।
पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर जांच शुरू की। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस के अनुसार युवक ने गमछे के सहारे पेड़ से फांसी लगाई थी। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।
थाना प्रभारी अनिल ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष के आसपास है। उसने पैंट और टी-शर्ट पहन रखी थी। शव को सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया है। पहचान के लिए आसपास के लोगों और फैक्ट्री कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।

फॉरेंसिक टीम ने मौके से नमूने जुटाए हैं, जिससे यह पता लगाया जा सके कि युवक ने खुदकुशी की या किसी अन्य कारण से उसकी मौत हुई। पुलिस का कहना है कि शव के गले में गमछा बंधा हुआ था और पेड़ के नीचे कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
थाना पुलिस ने यह भी बताया कि घटना स्थल के आसपास स्थित फैक्ट्रियों और दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जाएगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवक कब और किस दिशा से आया था।
पुलिस का मानना है कि फुटेज से युवक की पहचान और उसकी गतिविधियों को लेकर अहम सुराग मिल सकते हैं। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ जारी है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।
