पानीपत के काबड़ी रोड पर मंगलवार को एक 12 वर्षीय लड़के के दोनों हाथ गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा सुबह हुआ, जब बच्चा घर के बाहर पटाखा चला रहा था। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उसे पास के प्राइवेट डॉक्टर के पास पहुंचाया, जहां उसका इलाज शुरू किया गया।

काबड़ी रोड निवासी दीपक ने बताया कि आदित्य सोमवार रात बचे हुए पटाखे रखकर मंगलवार सुबह उन्हें चला रहा था। इसी दौरान हादसा हुआ। वह घर के बाहर अकेले पटाखा चला रहा था।
डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे के हाथों में पटाखे की बारूद लगी हुई थी। पटाखा चलाते समय अचानक विस्फोट हो गया, जिससे उसके दोनों हाथों को गंभीर चोटें आईं। डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल किशोर की हालत स्थिर है, लेकिन हाथों की त्वचा और अंगुलियों की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
डॉक्टर ने बताया कि आदित्य के दोनों हाथ कोहनी तक झुलस गए हैं और कुछ उंगलियों को भी चोट लगी है। उपचार में कम से कम 10 दिन लगेंगे।
