पानीपत के चौड़ा बाजार में गुरुवार तड़के एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। स्थानीय कैलाश कॉस्मेटिक की दुकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए दुकान के ताले को काटकर नकदी और दुकान में रखे सामान को चोरी कर लिया। घटना करीब सुबह 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है। सुबह जब दुकान पहुंचा दुकानदार गौरव, तो ताला टूटा देखकर उसके होश उड़ गए।
ताला टूटा मिला… शटर बंद
दुकानदार गौरव ने बताया कि वह रोजाना की तरह बुधवार रात दुकान बंद कर घर गए थे। सुबह लगभग 10 बजे दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान का ताला कट चुका था, जबकि शटर बंद था। यह देखकर उन्हें तुरंत अंदेशा हुआ कि दुकान में चोरी हो चुकी है। अंदर घुसकर देखा तो काउंटर और गोलक में रखी सारी नकदी गायब थी।
दुकान में शादी-विवाह के लिए बनाकर रखी गई नोटों की माला भी चोरी हो गई। गौरव ने बताया कि चोरी में उन्हें करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
दुकान के अंदर बिखरा पड़ा सामान
चोरी की घटना को देखकर साफ पता चल रहा था कि चोरों ने काफी देर अंदर रहकर तलाशी की थी। काउंटर और ड्रॉअर्स खुले हुए थे और सामान इधर-उधर फैला हुआ था। दुकानदार के मुताबिक, चोरी में एक से दो लोग शामिल रहे होंगे, क्योंकि जिस तरीके से प्लानिंग करके वारदात की गई है, उससे लगता है चोर अनुभवी थे।
सीसीटीवी फुटेज में युवक नजर आया
गौरव ने चोरी की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में दिखाई दिया कि एक युवक देर रात दुकान के बाहर इधर-उधर घूमता रहा। वह दुकान के आसपास की गतिविधियों पर नजर रखता रहा और समझने की कोशिश करता रहा कि कब मौका मिले।
कुछ देर बाद वह युवक दुकान के पास आया, ताला काटा और कुछ ही मिनटों में अंदर घुस गया। युवक ने अपने चेहरे को काले कपड़े से ढक रखा था, जिससे उसकी पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई।

चोर पहले से जानता था कैमरों की दिशा
दुकानदार गौरव ने बताया कि चोर को यह जानकारी थी कि दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। यही वजह है कि उसने कैमरे की दिशा देखकर जानबूझकर अपना चेहरा ढक लिया और सिर झुकाकर अंदर गया ताकि उसकी पहचान न हो सके। यह दर्शाता है कि चोर पूरी प्लानिंग के साथ चोरी करने आया था।
कुछ ही मिनटों में वारदात कर फरार
फुटेज से यह भी पता चला कि आरोपी युवक चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद कुछ ही मिनटों में वहां से फरार हो गया। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर आस-पड़ोस की दुकानों और गली मोहल्लों में अन्य कैमरों की रिकॉर्डिंग भी खंगालनी शुरू कर दी है।
पुलिस ने जांच शुरू की
चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम चौड़ा बाजार पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल पुलिस आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। दुकान के आसपास देर रात घूमने वाले लोगों और राहगीरों से भी पूछताछ की जा रही है।
पानीपत के व्यापारियों में इस घटना के बाद सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। स्थानीय दुकानदारों ने रात में बाजार में गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेज कर दी गई है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
