पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की मौत मामले में पंचकूला SIT ने उत्तर प्रदेश से डायरी बरामद की। डायरी में सुसाइड नोट का जिक्र है। मामले की जांच जारी है, मोबाइल और लैपटॉप बरामद करना बाकी है।
पंचकूला में पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के 35 वर्षीय बेटे अकील अख्तर की मौत मामले में SIT ने शुक्रवार देर रात डायरी बरामद की है, जिसमें सुसाइड नोट का उल्लेख किया गया था। पंचकूला SIT की टीम उत्तर प्रदेश के सहारनपुर गई थी और वहां से डायरी को अपने कब्जे में लेकर देर रात पंचकूला लौट आई। अभी तक डायरी में क्या लिखा है, इसका खुलासा नहीं किया गया है।
SIT ने डायरी की फॉरेंसिक जांच के लिए राइटिंग एक्सपर्ट को सौंपने की तैयारी शुरू कर दी है, ताकि किसी प्रकार की शंका न रहे। इससे पहले शुक्रवार को अकील अख्तर के घर सात घंटे तक क्राइम सीन की जांच की गई। फिलहाल वह मोबाइल और लैपटॉप बरामद नहीं हुआ है, जिनसे अकील ने 27 अगस्त को इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया था।

मामले में पूर्व DGP, उनकी पत्नी, पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना, बेटी और अकील अख्तर की पत्नी पर हत्या और आपराधिक साजिश की FIR दर्ज है। हालांकि, अभी तक परिवार के किसी सदस्य ने SIT की जांच में भाग नहीं लिया है।
SIT ने अब तक तीन अहम कदम उठाए हैं:
- पटियाला के नशा मुक्ति केंद्र का रिकॉर्ड खंगाला, जहां अकील का इलाज चला था।
- नौकरों और सिक्योरिटी स्टाफ के बयान दर्ज किए, साथ ही आसपास के लोगों और शिकायतकर्ता शमशुद्दीन से पूछताछ की।
- डिवाइस और सोशल मीडिया पोस्ट की फॉरेंसिक जांच के लिए प्रयास जारी।
शिकायतकर्ता शमशुद्दीन ने पहले ही कहा था कि पंचकूला पुलिस पर भरोसा नहीं है और मामले की जांच CBI से करवाई जानी चाहिए।
अकील अख्तर की आत्मिक शांति के लिए शनिवार को उनके मलेरकोटला स्थित घर में दुआ-ए-मगफिरत का आयोजन किया जाएगा।
