पंचकूला में रहने वाले शमशुद्दीन चौधरी की मुश्किलें अब बढ़ती दिख रही हैं। उनके खिलाफ DIG हरचरण भुल्लर के दलाली करने का आरोप लगाते हुए शिकायत CBI को सौंपी गई है।
शिकायत अनवर महबूब (मलेरकोटला, पंजाब) ने पंजाब DGP विजिलेंस ब्यूरो व CBI चंडीगढ़ को दी। इसमें कहा गया है कि शमशुद्दीन चौधरी IPS भुल्लर के लिए दलाली करता था और उनके घर पर कबाब भी पहुँचाता था। आरोप है कि यह साल 2011-2013 के दौरान हुआ, जब भुल्लर संगरूर में SSP थे।
इससे पहले फेसबुक पेज “मलेरकोटला हाउस” पर शमशुद्दीन के खिलाफ पोस्ट डाली गई, जिसमें उन्हें गलत तरीके से पेश किया गया।
ऑडियो विवाद
एक 6 मिनट की ऑडियो क्लिप में किसी युवती और शख्स के बीच शादी को लेकर बातचीत सुनाई देती है। शख्स अपनी उम्र का हवाला देते हुए युवती को शादी के लिए मनाने की कोशिश कर रहा है, जबकि युवती मना कर रही है। शमशुद्दीन ने इस ऑडियो की कोई जानकारी नहीं होने का दावा किया है।
शमशुद्दीन ने की थी मर्डर FIR
27 अगस्त 2025 को पूर्व DGP मुस्तफा के बेटे अकील ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया कि उसका परिवार उसे मारने या झूठे मामले में फंसाने की साजिश रच रहा था। 16 अक्टूबर को अकील की मौत के बाद शमशुद्दीन चौधरी ने पूर्व DGP मुस्तफा के परिवार के खिलाफ मर्डर FIR दर्ज करवाई, जिसे हरियाणा सरकार ने CBI को जांच के लिए सौंपा।
सुरक्षा की मांग

शमशुद्दीन चौधरी ने मलेरकोटला पुलिस से अपनी और परिवार की सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कोई नुकसान हुआ, तो इसकी जिम्मेदारी पूर्व DGP मुस्तफा की होगी।
CBI जांच
अभी तक मुस्तफा परिवार को जांच में शामिल नहीं किया गया है।
CBI ने शमशुद्दीन चौधरी के बयान दर्ज कर लिए हैं।
पूर्व DGP मुस्तफा के नौकर और सुरक्षाकर्मियों के बयान लेने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
शमशुद्दीन के चार पॉइंट्स का जवाब
- DIG भुल्लर से कोई संबंध नहीं।
- दलाली के लिए कोई लेन-देन दिखाएँ।
- ऑडियो की जानकारी नहीं, पत्नी के अलावा कोई रिश्ता नहीं।
- 15 दिन पहले सिक्योरिटी के लिए पत्र लिखा, लेकिन पंजाब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
यह मामला अभी CBI की जांच के अधीन है और आगे की कार्रवाई के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
