पंचकूला। शहर में ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें तीन नौजवान युवकों ने एक महिला को बीमारी ठीक करने का झांसा देकर उसके सोने-चांदी के गहने और नकदी उड़ा दी। पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके बाद सेक्टर-14 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है।
काम से लौटते वक्त दिया झांसा
सेक्टर-16 बुढ़नपुर की रहने वाली महिला रामदेवी रोजाना की तरह 27 नवंबर की शाम लगभग चार बजे सेक्टर-10 की कोठियों में साफ-सफाई का काम करके घर लौट रही थी। जैसे ही महिला सेक्टर-16 में शराब के ठेके के पास पहुंची, उसे वहां तीन युवा लड़के मिले। महिला के अनुसार, उनमें से एक युवक ने उससे कहा—
“आंटी, आप बीमार लग रही हो… चलो, हम आपकी बीमारी ठीक कर देंगे।”
महिला पहले तो रुकी, फिर युवकों की बातों में आकर उनके साथ चल दी।
अंधेरे और एकांत में ले जाकर ठगा
जब वे सेक्टर 15-16 की रेड लाइट के पास पहुंचे तो युवकों ने उसे एक साइड ले जाकर बताया कि वे ‘विद्या’ के जरिए उसकी बीमारी का इलाज कर देंगे। युवकों ने महिला को भरोसा दिलाया कि इलाज तभी असर करेगा, जब वह अपने सभी गहने उतारकर पर्स में रख ले।
महिला ने उनकी बातों पर भरोसा कर लिया और अपनी सोने की चैन, कानों के कुंडल और चांदी की दो पायल उतारकर अपने पर्स में रख ली। इसके साथ ही महिला के पास मौजूद 1150 रुपये भी पर्स में थे।

युवकों ने महिला को कुछ देर प्रतीक्षा करने के लिए कहा और फिर एक-एक कर वहां से चलते बने। पीड़िता को जब कुछ देर बाद शक हुआ, तो उसने पर्स खोलकर देखा। पर्स से उसके सभी गहने और नकदी गायब थे।
महिला बोली—ठगी उन्हीं में से किसी ने की
रामदेवी ने पुलिस को बताया कि ठग तीनों युवक ही थे, क्योंकि आसपास और कोई मौजूद नहीं था। युवकों ने मिलकर उसे झांसे में लिया और मौका मिलते ही पर्स से सभी सामान निकालकर फरार हो गए।
पुलिस ने मामला दर्ज किया, सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी
शिकायत के आधार पर सेक्टर-14 थाना पुलिस ने धोखाधड़ी और चोरी का केस दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी एएसआई चिरंजीलाल ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। महिला द्वारा बताए गए हुलिए और दिशा के आधार पर पुलिस ठगों की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस ने कहा कि ऐसे मामलों में अक्सर ठग भोले-भाले लोगों को बीमारी, तंत्र-मंत्र और ‘विद्या’ की आड़ में निशाना बनाते हैं। इसलिए लोगों को सचेत रहने की जरूरत है और किसी अनजान व्यक्ति के बहकावे में नहीं आना चाहिए।
स्थानीय लोगों में भय और गुस्सा
घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब के ठेके और सुनसान इलाकों में कई बार ऐसे युवक मंडराते रहते हैं, लेकिन इस तरह खुलेआम ठगी होना चिंताजनक है। लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग भी की है।
पुलिस की अपील
पंचकूला पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें और ऐसे धोखेबाजों से सतर्क रहें।
