Saturday, January 24, 2026
Homeजिला न्यूज़पंचकूलापंचकूला PWD रेस्ट हाऊस में मंत्री विपुल गोयल की ग्रीवेंस कमेटी बैठक,...

पंचकूला PWD रेस्ट हाऊस में मंत्री विपुल गोयल की ग्रीवेंस कमेटी बैठक, DSP की शिकायत पर FIR दर्ज

पंचकूला के PWD रेस्ट हाऊस में आज मंत्री विपुल गोयल ग्रीवेंस कमेटी की बैठक लेने पहुंचेंगे। बैठक दोपहर 12 बजे शुरू होगी, जिसमें करीब 10 नए मामले रखे जाएंगे और पुराने मामलों की स्थिति का भी मूल्यांकन किया जाएगा।


यह बैठक ठीक एक माह बाद हो रही है। पिछली बैठक के दौरान भाजपा नेताओं और कांग्रेसी विधायक के बीच बहस देखने को मिली थी। भाजपा युवा मोर्चा के नेता योगेंद्र शर्मा ने कहा था कि “मंत्री जी, आपकी वजह से एक साल लापता रहा व्यक्ति आज यहां पर मिल गया।” उनके इस बयान ने बैठक में हंगामा खड़ा कर दिया। कांग्रेस नेताओं और विधायक चंद्रमोहन ने इस पर विरोध जताया, जिसके बाद मंत्री विपुल गोयल ने अध्यक्ष को डांट लगाई थी।

पंचकूला PWD रेस्ट हाऊस में मंत्री विपुल गोयल की ग्रीवेंस कमेटी बैठक, DSP की शिकायत पर FIR दर्ज

बैठक के दौरान DSP सुरेंद्र यादव अपनी शिकायत लेकर मंत्री के सामने पहुंचे। DSP ने बताया कि उनके साथ 3 लोगों ने मिलकर 47 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। उन्होंने कहा कि पुलिस को सभी सबूत दे दिए गए हैं, लेकिन अभी तक उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई।

मंत्री विपुल गोयल ने पुलिस कमिश्नर से मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने DSP की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर दी है।

Sonu Baali
Sonu Baalihttp://khasharyananews.com
संस्थापक, खास हरियाणा न्यूज़- हरियाणा की ज़मीन से जुड़ा एक निष्पक्ष और ज़मीनी पत्रकार। पिछले 6+ वर्षों से जनता की आवाज़ को बिना किसी एजेंडे के सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं। देसी अंदाज़ और सच्ची पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। 🌐 khasharyana.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments