पंचकूला के PWD रेस्ट हाऊस में आज मंत्री विपुल गोयल ग्रीवेंस कमेटी की बैठक लेने पहुंचेंगे। बैठक दोपहर 12 बजे शुरू होगी, जिसमें करीब 10 नए मामले रखे जाएंगे और पुराने मामलों की स्थिति का भी मूल्यांकन किया जाएगा।
यह बैठक ठीक एक माह बाद हो रही है। पिछली बैठक के दौरान भाजपा नेताओं और कांग्रेसी विधायक के बीच बहस देखने को मिली थी। भाजपा युवा मोर्चा के नेता योगेंद्र शर्मा ने कहा था कि “मंत्री जी, आपकी वजह से एक साल लापता रहा व्यक्ति आज यहां पर मिल गया।” उनके इस बयान ने बैठक में हंगामा खड़ा कर दिया। कांग्रेस नेताओं और विधायक चंद्रमोहन ने इस पर विरोध जताया, जिसके बाद मंत्री विपुल गोयल ने अध्यक्ष को डांट लगाई थी।

बैठक के दौरान DSP सुरेंद्र यादव अपनी शिकायत लेकर मंत्री के सामने पहुंचे। DSP ने बताया कि उनके साथ 3 लोगों ने मिलकर 47 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। उन्होंने कहा कि पुलिस को सभी सबूत दे दिए गए हैं, लेकिन अभी तक उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई।
मंत्री विपुल गोयल ने पुलिस कमिश्नर से मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने DSP की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर दी है।
