Saturday, January 24, 2026
Homeजिला न्यूज़करनालकेंद्रीय मंत्री मनोहर लाल बोले – हर गरीब को मिलेगा पक्का घर,...

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल बोले – हर गरीब को मिलेगा पक्का घर, 5 साल में बनेंगे 3 करोड़ मकान

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने रविवार को करनाल जिले के लघु सचिवालय में दिशा कमेटी की बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना, वीटा बूथ योजना, स्व निधि योजना और महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप्स से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

हर गरीब को मिलेगा पक्का घर – 5 साल में बनेंगे 3 करोड़ मकान:

मनोहर लाल ने कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि देश के हर गरीब परिवार को पक्का घर मिले। इसके लिए आगामी पांच वर्षों में 3 करोड़ मकान बनाए जाने की योजना है।
इनमें से 1 करोड़ मकान शहरी क्षेत्र और 2 करोड़ मकान ग्रामीण क्षेत्र में बनाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर प्रदेश को पात्र परिवारों का रजिस्ट्रेशन बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी जरूरतमंद को घर से वंचित न रहना पड़े। फिलहाल हरियाणा में लगभग 20 हजार परिवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।

वीटा बूथ योजना में हटेंगी पाबंदियां:

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वीटा बूथ योजना में कई पाबंदियां हैं, जिनकी वजह से कई लोग इसका लाभ नहीं ले पा रहे। उन्होंने कहा कि इन पाबंदियों को हटाने के लिए विभाग से बातचीत की जाएगी, ताकि इच्छुक लोग आसानी से रोज़गार शुरू कर सकें

स्व निधि योजना में बढ़ाया गया लोन अमाउंट:

मनोहर लाल ने बताया कि स्व निधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को बड़ी राहत दी गई है।
अब उन्हें 10 हजार की जगह 15 हजार रुपए तक का लोन मिलेगा।
दूसरी किस्त 25 हजार रुपए और तीसरी किस्त 50 हजार रुपए लोन के साथ 30 हजार रुपए का क्रेडिट कार्ड देने की योजना बनाई गई है।

महिलाओं को जोड़ा जाएगा सेल्फ हेल्प ग्रुप से:

मंत्री ने कहा कि महिलाओं को सेल्फ हेल्प ग्रुप से जोड़ने पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है। हालांकि, उन्होंने बताया कि बैंकों ने यह शर्त रखी है कि जिन ग्रुप्स की महिलाओं का सिविल स्कोर खराब होगा, उन्हें लोन नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने महिलाओं से अपना सिविल स्कोर सुधारने की अपील की।

विपक्ष खुद अपने जाल में फंसा – मनोहर लाल का पलटवार:

वोट चोरी के मुद्दे पर विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि उनके पास अब कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा
उन्होंने कहा, “ये लोग नॉन इशू को इशू बनाकर खुद उलझे हुए हैं। जनता सब जानती है और चुनाव में जवाब देगी।”

‘हरियाणा में हाइड्रोजन बम जैसी राजनीति नहीं चलेगी’:

विपक्ष की “हाइड्रोजन बम” टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए मनोहर लाल ने कहा कि यह हरियाणा की राजनीति में नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि यह बयान बिहार चुनाव को ध्यान में रखकर दिया गया, लेकिन जनता सब समझती है।

मुख्यमंत्री सैनी को पूरे नंबर:

सीएम नायब सिंह सैनी पर पूछे गए सवाल के जवाब में मनोहर लाल ने कहा कि वे बेहतरीन तरीके से प्रशासन संभाल रहे हैं और जनता से जुड़ाव मजबूत हुआ है
उन्होंने कहा कि सरकार जनता के भरोसे पर खरी उतर रही है और 2029 का चुनाव भी भाजपा के पक्ष में रहेगा।

Sonu Baali
Sonu Baalihttp://khasharyananews.com
संस्थापक, खास हरियाणा न्यूज़- हरियाणा की ज़मीन से जुड़ा एक निष्पक्ष और ज़मीनी पत्रकार। पिछले 6+ वर्षों से जनता की आवाज़ को बिना किसी एजेंडे के सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं। देसी अंदाज़ और सच्ची पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। 🌐 khasharyana.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments