रोहतक/महम: हरियाणा के रोहतक जिले के महम क्षेत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री आनंद सिंह दांगी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर बरसाती पानी की निकासी को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बारिश का मौसम बीते हुए काफी समय हो चुका है, फिर भी महम हल्के के कई गांवों में खेतों में पानी जमा है।
कई गांवों में अब भी पानी भरा—दांगी
पूर्व मंत्री दांगी ने दावा किया कि गांव भैणीभैरों, सैमाण, भैणीसुरजन सहित हल्के के कई क्षेत्रों में दूर-दूर तक पानी भरा हुआ है। किसानों की फसलें प्रभावित हो रही हैं, लेकिन सरकार अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ घोषणाओं और मीटिंगों में समय बिताती है, लेकिन जमीनी स्तर पर काम बिल्कुल नहीं हो रहा।
कांग्रेस शासन में हुआ था विकास—दांगी का दावा
दांगी ने अपने कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान महम व आसपास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर विकास कार्य हुए थे।
उन्होंने कहा—
“कॉलेज, स्कूल, आईटीआई, अस्पताल और सड़कें कांग्रेस सरकार में बनीं। लेकिन पिछले 11 साल से सत्ता में रही भाजपा सरकार इन संस्थानों का रखरखाव भी नहीं कर पाई।”
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि न केवल पानी निकासी का काम ठप है बल्कि किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने वाला भी कोई नहीं है।
जांगड़ा केवल राजनीतिक रोटियां सेकते हैं—दांगी का हमला
दांगी ने इस दौरान राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जांगड़ा जनता को जाति-बिरादरी की राजनीति में उलझाकर रखते हैं और इससे समाज में भाईचारा खराब होता है।
दांगी ने कहा—
“जांगड़ा की नीयत और नियति दोनों ही काम करने वाली नहीं दिखती। वह केवल राजनीतिक लाभ के लिए विवादित बयान देते रहते हैं।”
ग्रामीणों की समस्याओं पर गंभीरता नहीं दिखा रही सरकार

दांगी ने कहा कि अभी भी कई गांवों के खेतों में पानी जमा है, जिससे रबी फसल की तैयारी प्रभावित हो रही है। किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि किसानों की जमीनों में पानी भरा होने से उनकी मेहनत और भविष्य दोनों खतरे में हैं। लेकिन सरकार इस मुद्दे पर बिल्कुल गंभीर नहीं है।
स्थानीय नेताओं के साथ बैठक
पूर्व मंत्री दांगी भैणीभैरों गांव में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ कई स्थानीय कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इनमें प्रमुख रूप से—
- विधायक बलराम दांगी
- धर्मवीर वकील
- पूर्व पंचायत समिति चेयरमैन सुनील कुमार रांगी
- सिधार्थ रांगी
- बलजीत नंबरदार
- पंडित धर्मपाल मेहता
- सोमनाथ गिरोत्रा
शामिल थे।
पूर्व मंत्री दांगी के बयान ने महम क्षेत्र की वास्तविक समस्याओं को फिर उजागर कर दिया है। खेतों में जमा पानी, रखरखाव की कमी, और विकास कार्यों की सुस्त गति को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आने वाले समय में इन मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाएगी और ग्रामीणों की आवाज को सरकार तक पहुंचाएगी।
