पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर राजवीर जवंदा की मौत के बाद उनके द्वारा बुक किए गए शो अब उनके सबसे करीबी कलाकार पूरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में उनके घनिष्ठ मित्र और मशहूर पंजाबी सिंगर कुलविंदर बिल्ला ने परिवार से किए वादे को निभाते हुए 16 नवंबर को पानीपत में राजवीर जवंदा का शो किया। बिल्ला ने स्पष्ट किया कि इस शो से होने वाली पूरी कमाई राजवीर जवंदा के परिवार को दी जाएगी।
राजवीर जवंदा के नाम पर बुक हुए थे 52 शो
8 अक्टूबर को हरियाणा के पिंजौर में सड़क हादसे में राजवीर जवंदा का निधन हो गया था। उनकी मौत से पहले उन्होंने करीब 52 स्टेज शो बुक किए हुए थे। कुछ शो आयोजकों ने उनकी मौत के बाद रद्द कर दिए, लेकिन कई शो उनके साथी कलाकार निभा रहे हैं। जवंदा का आखिरी ट्रेलर ‘यमला’ भी उनके निधन के तीन दिन बाद रिलीज हुआ था, जिसे फैंस ने भावुक होकर देखा।
भोग पर कलाकारों ने किया था वादा

राजवीर जवंदा की मौत के बाद उनके भोग के दौरान कनवर ग्रेवाल, कुलविंदर बिल्ला और अन्य पंजाबी कलाकार लगातार परिवार के साथ रहे। इसी दौरान सभी कलाकारों ने मिलकर घोषणा की थी कि राजवीर के बुक किए हुए जितने भी शो बच गए हैं, वे सब कलाकार मिलकर करेंगे और पूरी कमाई उनके परिवार को सौंपेंगे।
एमी विर्क और गुरदास मान जैसे बड़े कलाकारों ने भी कहा था कि यदि आयोजक चाहेंगे तो वे भी राजवीर की जगह शो करेंगे, क्योंकि ये शो राजवीर के नाम पर बुक हुए थे और उस कमाई पर हक भी उसी का है।
कुलविंदर बिल्ला और जवंदा की खास दोस्ती
कुलविंदर बिल्ला और राजवीर जवंदा की दोस्ती पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के दिनों से थी। दोनों एक साथ पढ़ते थे, साथ स्टेज शेयर करते थे और कॉलेज के कार्यक्रमों में तकरीबन हर समय साथ दिखाई देते थे। इनके साथ ही सूफी गायक कनवर ग्रेवाल भी कॉलेज टाइम के साथी रहे हैं।
2018 में अमेरिका टूर की कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आई थीं, जिन्हें बिल्ला ने जवंदा को याद करते हुए शेयर किया था। मौत के बाद बिल्ला ने बेहद भावुक पोस्ट कर लिखा था— “यारा, तुझे बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन कुछ नहीं कर पाए। तेरे जाने के बाद दुनिया की कोई आंख ऐसी नहीं जो न रोई हो।”
बिल्ला ने शो की कमाई परिवार को देने का किया वादा
कुलविंदर बिल्ला ने कहा कि राजवीर सिर्फ दोस्त नहीं, बल्कि भाई जैसा था। जो भी शो बुक थे, उन्हें अब वे और एमी विर्क मिलकर कर रहे हैं ताकि परिवार को आर्थिक मदद मिल सके। उन्होंने कहा— “जिंदगी में जहां भी परिवार को हमारी जरूरत होगी, हम हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।”
कौन हैं कुलविंदर बिल्ला?
कुलविंदर बिल्ला एक लोकप्रिय पंजाबी सिंगर और एक्टर हैं। उन्होंने साल 2010 में “कोई खास” और “पंजाब” जैसे एलबमों से सिंगिंग करियर शुरू किया। अभिनय की शुरुआत उन्होंने 2018 की फिल्म ‘सूबेदार जोगिंदर सिंह’ से की। सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता काफी अधिक है—
यूट्यूब: 3.88 लाख सब्सक्राइबर्स
फेसबुक: 2.6 मिलियन फॉलोवर्स
इंस्टाग्राम: 2.4 मिलियन फॉलोवर्स
कैसे हुई राजवीर जवंदा की मौत?
27 सितंबर को बद्दी से शिमला जाते समय पिंजौर में राजवीर का एक्सीडेंट हो गया था। उन्हें गंभीर हालत में मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी रीढ़ की हड्डी और दिमाग में गंभीर चोटें पाई गईं। 11 दिन तक वेंटिलेटर पर रखने के बाद 8 अक्टूबर 2025 की सुबह 10:55 बजे मल्टी ऑर्गन फेलियर के कारण उनका निधन हो गया।
