Saturday, January 24, 2026
Homeअपराधकरनाल में युवक का अपहरण कर देहा बस्ती में बेरहमी से पीटा,...

करनाल में युवक का अपहरण कर देहा बस्ती में बेरहमी से पीटा, बेल्ट से हमला — पुरानी रंजिश निकली वजह

करनाल शहर के बांसो गेट क्षेत्र में एक युवक को कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े नावल्टी रोड से उठाकर देहा बस्ती में बेरहमी से पीटा। हमलावरों ने युवक पर बेल्ट से इतना हमला किया कि उसके शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आईं। घायल युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पेट्रोल पंप से उठा ले गए बदमाश

घायल युवक राहुल, निवासी बांसो गेट, ने बताया कि रविवार शाम वह नावल्टी रोड स्थित पेट्रोल पंप पर मौजूद था। तभी वहां आशु, जतिन, छोटा सोनू, लक्की सहित 8-9 युवक मोटरसाइकिलों पर पहुंचे। सभी ने जबरन उसे पकड़ लिया और देहा बस्ती की ओर ले गए। राहुल ने उनके चंगुल से छूटने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों की संख्या अधिक होने के कारण वह बच नहीं सका।

देहा बस्ती में की बेल्ट से पिटाई

राहुल ने बताया कि जैसे ही वे लोग देहा बस्ती पहुंचे, सभी ने मिलकर बेल्ट और डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। उसे बचने का कोई मौका नहीं मिला। वह बार-बार चिल्लाता रहा, लेकिन कोई बचाव में नहीं आया। राहुल ने बताया कि हमलावरों की रंजिश उसके दोस्त सावन से थी, और उन्होंने उसी दोस्ती के कारण उस पर हमला किया।

स्थानीय युवक ने बचाई जान

मारपीट के दौरान वहां मौजूद विनोद नामक स्थानीय युवक ने बीच में आकर राहुल को छुड़वाया। विनोद की मदद से राहुल किसी तरह जान बचाकर वहां से निकला। बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके शरीर पर बेल्ट और डंडों के निशान की पुष्टि की। मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी गई है।

राहुल ने पुलिस को बताया कि हमलावरों ने जाते-जाते उसे जान से मारने की धमकी भी दी। इससे वह डरा हुआ है और सुरक्षा की मांग कर रहा है।

पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

पुलिस ने शिकायत और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर थाना शहर करनाल में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जांच अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

पुरानी रंजिश में हमले की आशंका

पुलिस के अनुसार, यह मामला दो युवकों के बीच चली आ रही पुरानी रंजिश से जुड़ा लग रहा है। आरोपियों ने उसी का बदला लेने के लिए राहुल को निशाना बनाया। पुलिस का कहना है कि मामले में शामिल सभी आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Sonu Baali
Sonu Baalihttp://khasharyananews.com
संस्थापक, खास हरियाणा न्यूज़- हरियाणा की ज़मीन से जुड़ा एक निष्पक्ष और ज़मीनी पत्रकार। पिछले 6+ वर्षों से जनता की आवाज़ को बिना किसी एजेंडे के सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं। देसी अंदाज़ और सच्ची पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। 🌐 khasharyana.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments