Friday, January 30, 2026
Homeजिला न्यूज़करनालपटाखा फटने से मेयर रेणु बाला गुप्ता झुलसीं, हाथ और साड़ी जली;...

पटाखा फटने से मेयर रेणु बाला गुप्ता झुलसीं, हाथ और साड़ी जली; BJP की जीत का जश्न बन गया हादसा

हरियाणा के करनाल में भाजपा की मेयर रेणु बाला गुप्ता बिहार में भाजपा की बड़ी जीत का जश्न मनाते समय पटाखा फटने से झुलस गईं। यह हादसा उस समय हुआ जब मेयर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ करनाल में जश्न के बीच मीडिया से बातचीत कर रही थीं। अचानक फटा पटाखा उनके हाथ और पेट पर आकर लगा, जिससे उनकी साड़ी का कुछ हिस्सा भी जल गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जश्न के दौरान कई पटाखे फोड़े जा रहे थे। इसी बीच एक पटाखा दिशाहीन होकर मेयर की ओर आ गया और चिंगारी सीधे उनके हाथ व पेट के हिस्से पर लगी। घटना इतनी अचानक हुई कि आसपास खड़े कार्यकर्ता भी कुछ पल के लिए घबरा गए।

टूथपेस्ट लगाकर कराया प्राथमिक उपचार

चोट लगने की सूचना मिलते ही भाजपा के एक कार्यकर्ता पास की दुकान से तुरंत टूथपेस्ट लाए और मेयर को दिया। रेणु बाला गुप्ता ने तुरंत प्रभावित स्थान पर टूथपेस्ट लगाकर जलन कम की। इसके बाद उन्होंने किसी तरह कार्यक्रम से निकलकर अपने घर का रुख किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके लिए रास्ता साफ किया और उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाया।

गंभीर चोट नहीं, मेयर फिलहाल ठीक – कोऑर्डिनेटर

करनाल मेयर ऑफिस के कोऑर्डिनेटर अमन ने बताया कि घटना में मेयर को मामूली चोट आई है और स्थिति नियंत्रण में है। उनके अनुसार—
“जश्न के दौरान पटाखे की चिंगारी से उनके हाथ और साड़ी का थोड़ा हिस्सा जला था, लेकिन अब वह पूरी तरह ठीक हैं। कोई बड़ी चोट नहीं आई है।”

उन्होंने यह भी बताया कि मेयर के ठीक होने के बाद जश्न फिर से शुरू कर दिया गया और भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की खुशी मनाई।

जश्न में अनिल विज ने लगाए ठुमके

उधर, कैथल में भाजपा की जीत का जश्न और भी जोशीला रहा। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने जीत पर ढोल की थाप पर ठुमके लगाए। विजय समारोह के दौरान कार्यकर्ताओं ने उन्हें मिठाई खिलाई और जीत की बधाइयाँ दीं। विज ने कहा कि भाजपा की यह जीत विकास की राजनीति की जीत है।

मेयर बोलीं— महागठबंधन ने कभी विकास नहीं किया

पटाखा हादसे के बावजूद मेयर रेणु बाला गुप्ता ने जश्न के दौरान बिहार चुनाव को लेकर तीखा बयान भी दिया। उन्होंने कहा—
“महागठबंधन ने कभी विकास की बात नहीं की। कभी वोट चोरी का आरोप लगाया, कभी राजनीति में पैसे के इस्तेमाल की बात की, लेकिन जनता ने भाजपा के आत्मविश्वास और कार्यशैली को चुनते हुए उन्हें जवाब दे दिया है।”

तीन बार की मेयर, महिला विंग में सक्रिय

रेणु बाला गुप्ता 2024 में तीसरी बार करनाल की मेयर बनीं। वह ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स की प्रेसिडेंट भी हैं।
उनके राजनीतिक सफर पर नजर डालें तो—

  • 2013: पहली बार मेयर चुनी गईं
  • 2018: सीधे चुनाव में भाजपा की टिकट पर दूसरी बार जीतीं
  • 2025: तीसरी बार मेयर बनीं
    उनके पति बृजभूषण गुप्ता भी भाजपा करनाल जिला इकाई में कार्यकारी अध्यक्ष रह चुके हैं। रेणु बाला भाजपा की महिला विंग में काफी सक्रिय मानी जाती हैं और करनाल में संगठन को मजबूत करने में उनकी अहम भूमिका रहती है।

घटना के बाद सुरक्षा पर उठे सवाल

इस घटना के बाद उत्सवों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। कई कार्यकर्ताओं ने कहा कि पटाखों का इस्तेमाल नियंत्रित तरीके से होना चाहिए था। हालांकि, पार्टी नेताओं ने कहा कि यह एक आकस्मिक और अप्रत्याशित घटना थी।

Sonu Baali
Sonu Baalihttp://khasharyananews.com
संस्थापक, खास हरियाणा न्यूज़- हरियाणा की ज़मीन से जुड़ा एक निष्पक्ष और ज़मीनी पत्रकार। पिछले 6+ वर्षों से जनता की आवाज़ को बिना किसी एजेंडे के सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं। देसी अंदाज़ और सच्ची पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। 🌐 khasharyana.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments