Friday, January 30, 2026
Homeजिला न्यूज़हिसारउकलाना में जेजेपी की बैठक: नई कार्यकारिणी घोषित, स्थापना दिवस समारोह की...

उकलाना में जेजेपी की बैठक: नई कार्यकारिणी घोषित, स्थापना दिवस समारोह की तैयारियां तेज

उकलाना में वीरवार को जननायक जनता पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी और जेजेपी हिसार जिला प्रभारी अनिल बालकिया ने संयुक्त रूप से की। बैठक में संगठन विस्तार, कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियों के निर्धारण और आगामी 7 दिसंबर को जुलाना में होने वाले जेजेपी के आठवें स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान पार्टी ने उकलाना हलका की नई कार्यकारिणी की भी घोषणा कर दी।

नई कार्यकारिणी का गठन

जिला प्रभारी अनिल बालकिया ने बताया कि उकलाना हलका की नई टीम पार्टी संरक्षक डॉ. अजय सिंह चौटाला, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष बृज शर्मा सहित वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद बनाई गई है। उन्होंने कहा कि नई कार्यकारिणी संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करेगी और पार्टी की नीतियों को जनता तक प्रभावी तरीके से पहुंचाएगी।

नई कार्यकारिणी के अनुसार:

उपाध्यक्ष – बलजीत बयानाखेड़ा, भगतु सिंह पनिहारी, नरेश श्योकंद संदलाना, दिलबाग सौथा, जेपी कुंडू फरीदपुर, जसबीर सिंह लितानी, सूरजभान सिंह ढाड, अनूप लाखट बधावड़, सुभाष सुरेवाला, गजे सिंह बधावड़

हलका अध्यक्ष – सुरेंद्र उर्फ काला सरपंच

वरिष्ठ उपाध्यक्ष – नेकीराम श्योराण

महासचिव एवं सचिव पदों पर नियुक्तियां

  • प्रधान महासचिव – सरदार जगजीत सिंह
  • महासचिव – अमित सौथा, राजेश पहलवान बनभौरी, धौला मतलौडा, धर्मबीर बोबुआ, बिंदर बिठमड़ा, सुरेंद्र किरमारा, विजेंद्र कुंडू किनाला, संदीप कुंडू पाबड़ा

सचिव पद की जिम्मेदारी संभालेंगे:
मुकेश रेडडू, संजय बिश्नोई, संदीप सिहाग भैणी बादशाहपुर, कुलदीप बालक, सुखबीर वाल्मीकि कुलेरी, कुलदीप चहल, रामफल चमारखेड़ा, वीरेंद्र भेरियां, मनोज सहारण खेदड़, जगबीर पूनिया

प्रचार सचिव ओमप्रकाश उर्फ मंत्री ज्ञानपुरा तथा संगठन सचिव कुलदीप कंडूल को बनाया गया है।

अन्य महत्वपूर्ण नियुक्तियां

आईटी सेल प्रमुख – सुनील ढाका भेरियां

सहसचिव – प्रमोद स्वामी नंगथला, शिबू ढाड, देवेंद्र संदोल, कर्मबीर छान, कुलदीप कोहाड़ हसनगढ़, हसन खान पाबड़ा, विनोद पूनिया साहू, देवेंद्र शर्मा किराड़ा, सतीश फौजी उकलाना

कोषाध्यक्ष – विनोद गोयल

स्थापना दिवस समारोह– तैयारी चरम पर

जिला प्रभारी अनिल बालकिया ने कहा कि जननायक जनता पार्टी ताऊ देवीलाल की विचारधारा पर चलते हुए जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से उठा रही है। उन्होंने बताया कि अन्य दलों से कई नेता व कार्यकर्ता लगातार जेजेपी से जुड़ रहे हैं, जिससे जनता के बीच पार्टी की पकड़ मजबूत हुई है।

उन्होंने कहा कि जुलाना में 7 दिसंबर को होने वाले स्थापना दिवस समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए जिला व हलका स्तर पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां बांटी जा रही हैं। हिसार जिले से भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के पहुंचने की उम्मीद है।

प्रदेशभर में उत्साह

राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी ने कहा कि स्थापना दिवस समारोह के लिए पूरे प्रदेश में कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि लाखों कार्यकर्ता और समर्थक जुलाना में जुटेंगे, जिससे यह कार्यक्रम बेहद भव्य और ऐतिहासिक बनेगा।

Sonu Baali
Sonu Baalihttp://khasharyananews.com
संस्थापक, खास हरियाणा न्यूज़- हरियाणा की ज़मीन से जुड़ा एक निष्पक्ष और ज़मीनी पत्रकार। पिछले 6+ वर्षों से जनता की आवाज़ को बिना किसी एजेंडे के सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं। देसी अंदाज़ और सच्ची पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। 🌐 khasharyana.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments