Monday, January 26, 2026
Homeजिला न्यूज़रोहतकरोहतक में बोले अभय सिंह चौटाला: हरियाणा में बदमाशों को सरकार का...

रोहतक में बोले अभय सिंह चौटाला: हरियाणा में बदमाशों को सरकार का संरक्षण, 11 साल से अपराधियों को मिली खुली छूट

इनेलो सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला ने सोमवार को रोहतक स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरियाणा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों के पीछे सरकार की नाकामी और बदमाशों को दिया गया संरक्षण प्रमुख कारण है। अभय चौटाला का आरोप था कि बिना राजनीतिक संरक्षण के अपराधों का इस तरह बढ़ना संभव ही नहीं है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में रोजाना चोरी, लूट, हत्या, गैंगवार और फिरौती की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सरकार सिर्फ बयानबाजी में लगी हुई है। जनता असुरक्षित महसूस कर रही है और बदमाशों के हौसले बुलंद हैं।

फरीदाबाद की घटना ने खोली सरकार की पोल – अभय चौटाला

इनेलो सुप्रीमो ने फरीदाबाद की हालिया आपराधिक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यह घटना प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर गहरा सवाल खड़ा करती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और पुलिस प्रशासन सब कुछ ठीक होने के दावे करते हैं, जबकि जमीन पर हालात बिल्कुल उलट हैं।

उन्होंने कहा—
“डीजीपी ओपी सिंह कह रहे हैं कि हम बदमाशों को पाताल से भी निकाल लेंगे। इसका सीधा मतलब है कि अब तक पुलिस सोई हुई थी। अगर कार्रवाई पहले होती तो प्रदेश में अपराध इस स्तर तक नहीं बढ़ता।”

सरकार एजेंसी चलाने की बजाय जनता को लूटने में लगी हुई’

अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार के पास हर तरह की जांच और खुफिया एजेंसियां मौजूद हैं। लेकिन सरकार की प्राथमिकता जनता की सुरक्षा न होकर सत्ता बचाने और आर्थिक भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपराधियों की जानकारी जुटाने और अपराध रोकने में नाकाम रही है।

उनका कहना था—
“सरकार अपराध रोकने की बजाय लोगों की जेबें काटने में लगी हुई है। इसी का नतीजा है कि आज हरियाणा में अपराधी बेलगाम घूम रहे हैं।”

11 साल से बदमाशों को मिल रहा संरक्षण — अभय चौटाला

डीजीपी द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अभय चौटाला ने कहा कि जब डीजीपी यह दावा करते हैं कि उन्होंने 247 बदमाशों को पकड़ा है, इसका मतलब साफ है कि सरकार पिछले 11 सालों से अपराधियों को खुली छूट देती आ रही थी।

उन्होंने कहा—
“सरकार अब दिखावा कर रही है कि वह अपराध रोक रही है, जबकि हकीकत यह है कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था को कमजोर करने में खुद सरकार ही जिम्मेदार है।”

हर दिन उजागर हो रहे नए घोटाले और भ्रष्टाचार

इनेलो नेता ने कहा कि प्रदेश में पिछले एक दशक में भ्रष्टाचार का स्तर बढ़ता गया है। रोजाना करोड़ों के घोटाले सामने आ रहे हैं और सरकार सिर्फ लीपापोती में लगी है।

उन्होंने कहा—
“जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, हर दिन नया घोटाला सामने आ रहा है। सरकार का ध्यान विकास या जनता की समस्याओं की ओर नहीं है, सिर्फ भ्रष्टाचार और घोटाले करने में लगी है।”

विकल्प के तौर पर इनेलो को बताया मजबूत पार्टी

अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो ही वह पार्टी है जो हरियाणा को भ्रष्टाचार, अपराध और अव्यवस्था से बाहर निकाल सकती है। उन्होंने जनता से अपील की कि प्रदेश में बदलाव के लिए जनता को इनेलो का साथ देना चाहिए।

Sonu Baali
Sonu Baalihttp://khasharyananews.com
संस्थापक, खास हरियाणा न्यूज़- हरियाणा की ज़मीन से जुड़ा एक निष्पक्ष और ज़मीनी पत्रकार। पिछले 6+ वर्षों से जनता की आवाज़ को बिना किसी एजेंडे के सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं। देसी अंदाज़ और सच्ची पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। 🌐 khasharyana.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments