हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने पीजीटी इकोनॉमिक्स का फाइनल रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया है। आयोग की ओर से जारी रिजल्ट में कुल 112 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।
हालांकि, इस बार मेवात कैडर के लिए एक भी उम्मीदवार नहीं मिला। हरियाणा शिक्षा विभाग के लिए HPSC ने जुलाई 2024 में Advt. No. 21/2024 के तहत PGT Economics के 132 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। इनमें 129 पद रेस्ट ऑफ हरियाणा और 3 पद मेवात कैडर के लिए निर्धारित थे।

भर्ती में जनरल के लिए 71, एससी के लिए 29, बीसी-ए के लिए 13, बीसी-बी के लिए 6 और EWS वर्ग के लिए 13 पद रखे गए थे। वहीं, मेवात कैडर के तहत जनरल के 2 और एससी का 1 पद निर्धारित था।
आयोग ने जानकारी दी कि 9 पद कोर्ट केस लंबित होने के कारण वैकेंट रखे गए हैं, जबकि 2 पद विभागीय स्थिति स्पष्ट न होने के चलते खाली रखे गए हैं। HPSC ने फिलहाल इस भर्ती की वेटिंग लिस्ट जारी नहीं की है।
मेवात कैडर के लिए कोई योग्य उम्मीदवार न मिलने की वजह से तीनों पद खाली रह गए हैं।
