हरियाणा के हिसार जिले में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जिले के डोभी गांव में एक पति ने चरित्र पर संदेह करते हुए अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पत्नी की मौत की पुष्टि होने के बाद आरोपी ने खुद ही अपने ससुराल और अपने माता-पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी। इतना ही नहीं, उसने डायल 112 पर भी कॉल कर पुलिस को मौके पर बुलाया, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गया।
घटनास्थल से पुलिस और FSL टीम ने जुटाए साक्ष्य
सूचना मिलते ही पुलिस और FSL टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य इकट्ठे किए। इसके बाद मृतक महिला मोनिका (उम्र 23 वर्ष) के शव को अस्पताल भिजवाया गया, जहां पंचनामा भरवाकर शवगृह में रखवा दिया गया। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मामले की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
अक्सर रहता था विवाद, चरित्र संदेह बना मौत की वजह
जानकारी के अनुसार मृतका मोनिका और उसके पति मांगेराम के बीच काफी समय से घरेलू कलह चल रहा था। परिजन और ग्रामीण बताते हैं कि दोनों के बीच झगड़े अक्सर होते रहते थे। मांगेराम अपनी पत्नी के चरित्र पर लगातार संदेह करता था, जिसके चलते घर का माहौल अक्सर तनावपूर्ण रहता था।
शनिवार सुबह भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी का गला पकड़ लिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि मांगेराम तब तक पत्नी का गला दबाए रखता रहा, जब तक उसकी सांसें पूरी तरह बंद नहीं हो गईं।

दो साल के बेटे की मां थी मोनिका
मृतका मोनिका एक दो साल के मासूम बेटे की मां थी। उसकी अचानक हुई मौत से परिवार में मातम छा गया है। वारदात के बाद आरोपी ने पहले अपने ससुराल वालों और फिर अपने माता-पिता को फोन कर घटना की सूचना दी। इसके बाद उसने खुद पुलिस को भी कॉल कर बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है।
हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह घर से गायब हो गया। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
मायका राजस्थान के चूरू में, अब भी नहीं पहुंचे परिजन
बालसमंद पुलिस चौकी इंचार्ज शेषकरण ने बताया कि हत्या के पीछे के वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही होगी। फिलहाल मृतका के मायके वालों के आने का इंतजार किया जा रहा है। मृतका का मायका राजस्थान के चूरू जिले के दुमकी गांव में है। परिजन अभी ससुराल नहीं पहुंचे हैं।
आरोपी के माता-पिता भी राजस्थान में
जांच में सामने आया है कि आरोपी का पिता रामकुमार और उसकी मां पिछले एक सप्ताह से राजस्थान में शादी समारोह में गए हुए थे। घर में केवल पति-पत्नी और उनका छोटा बेटा ही मौजूद था। उसी दौरान सुबह के समय आरोपी ने पत्नी की जान ले ली।
पुलिस की कार्रवाई जारी, आरोपी फरार
परिजनों के आने के बाद पुलिस विस्तृत बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी। फिलहाल आरोपी पति मांगेराम फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है। पुलिस का कहना है कि तकनीकी और पारंपरिक दोनों तरीकों से आरोपी की तलाश जारी है।
