हिसार जिले के हांसी में गुरुवार रात एक सड़क हादसे में कार सवार युवक घायल हो गया। यह दुर्घटना काली देवी मंदिर के पास रात करीब नौ बजे उस समय हुई, जब हांसी निवासी दो युवक अपनी कार से बस स्टैंड की ओर जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब कार मॉडल टाउन गेट के सामने पहुंची तो वहां पराली से भरी एक ओवरलोड ट्रॉली सड़क किनारे खड़ी थी, जिसने सड़क का लगभग एक तिहाई हिस्सा घेर रखा था। कार चालक ने जैसे ही गाड़ी को साइड से निकालने का प्रयास किया, तो उसे सड़क पर पड़ी गैस पाइप लाइन दिखाई नहीं दी। अंधेरे के कारण पाइप नजर नहीं आई और कार पाइप से टकराकर उछली, फिर ट्रॉली से जा भिड़ी।

एक युवक घायल, अस्पताल में भर्ती
हादसे में कार चला रहे युवक के सिर पर चोट आई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। लोगों ने कहा कि सड़कों पर इस तरह ओवरलोड वाहनों की पार्किंग और खुली पाइप लाइनें हादसों को न्योता दे रही हैं। प्रशासन को इन पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
मौके पर जुटी भीड़, कार्रवाई की मांग
घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई और कहा कि ओवरलोड ट्रॉली और असुरक्षित रूप से रखी सामग्री के कारण हादसे आम हो गए हैं। उन्होंने मांग की कि ट्रॉली मालिकों और गैस पाइप लाइन विभाग के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ताकि दोबारा ऐसी घटना न हो।
