हिसार जिला नगर निगम ने शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान को तेज करते हुए पुरानी और नई ऑटो मार्केट तथा पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में व्यापक कार्रवाई की। यह कार्रवाई मेयर प्रवीण पोपली और निगमायुक्त नीरज के आदेश पर तहबाजारी विभाग की टीम द्वारा की गई। अभियान में पैदल यात्रियों और वाहनों के लिए सड़कों को साफ-सुथरा और सुचारू रखने पर विशेष जोर दिया गया।
लोहे के व्यापारियों ने पहले ही हटाया सामान
नोडल अधिकारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि पुरानी ऑटो मार्केट में लोहे के व्यापारियों ने निगम की कार्रवाई की जानकारी मिलते ही पहले ही दुकान के बाहर रखा अतिरिक्त सामान हटाना शुरू कर दिया था। इससे अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया और अधिक सुचारू रूप से पूरी हो सकी। उनके इस सहयोग से सड़क पर फैली अव्यवस्था कम हुई और सफाई एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने में आसानी हुई।
चार गाड़ियां और एक ट्रैक्टर जब्त
अभियान के दौरान निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार गाड़ियां और एक ट्रैक्टर को जब्त किया। ये वाहन अवैध रूप से सड़क पर खड़े थे और राहगीरों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न कर रहे थे।
सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि ये वाहन लगातार लोगों की शिकायतों का कारण बने हुए थे और निगम द्वारा कई बार चेतावनी देने के बाद भी नहीं हटाए गए थे। ऐसे मामलों में कार्रवाई करना आवश्यक हो गया था ताकि क्षेत्र में व्यवस्था बहाल की जा सके।

पुरानी सब्जी मंडी से मुल्तानी चौक तक अतिक्रमण हटाया
अभियान की अगली कड़ी में टीम ने पुरानी सब्जी मंडी चौक से मुल्तानी चौक तक फैले अतिक्रमण को हटाया।
इसके साथ ही सब्जी मंडी चौक से सैनी हाई स्कूल मार्ग तक दुकानदारों द्वारा सड़क पर फैलाए गए स्टॉल, टेबल, तंबू और अन्य सामान को भी हटाया गया। कई दुकानें सड़क के बीच तक फैली हुई थीं, जिससे रोजाना भारी जाम की स्थिति बनती थी।
मंडियों और बाजारों में फैला अतिक्रमण न केवल वाहन चालकों के लिए परेशानी पैदा कर रहा था, बल्कि स्कूल के समय पैदल चलने वाले बच्चों और अभिभावकों को भी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
अभियान का उद्देश्य—सड़कों को सुचारू और सुरक्षित बनाना
नगर निगम का उद्देश्य शहर की मुख्य और भीड़भाड़ वाली सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कर सुरक्षित बनाना है।
अभियान के दौरान तहबाजारी विभाग के साथ—
- बेसहारा पशु पकड़ने वाली टीम,
- पुलिस विभाग,
- निगम के फील्ड कर्मचारी
भी मौके पर मौजूद रहे, जिससे कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
अधिकारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और जिन क्षेत्रों से लगातार शिकायतें मिल रही हैं, वहां भी निगम जल्द ही कार्रवाई करेगा। शहर की सुंदरता, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए नगर निगम लगातार प्रयासरत है।
प्रशासन की अपील
नगर निगम ने व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे अपने स्टॉल, वाहन व सामान सड़क या फुटपाथ पर न रखें। निगम ने चेतावनी दी है कि बार-बार चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण किए जाने पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
