पंचायत में हुआ फैसला, परिजनों ने दी सहमति
हिसार। जिले के गांव कैमरी में गली में दीवार बनाने को लेकर हुए विवाद में 81 वर्षीय गुरदयाल की मौत के मामले में शुक्रवार को नया मोड़ आया। परिजनों ने पोस्टमॉर्टम के लिए सहमति दे दी है। दोनों पक्षों के बीच हुई पंचायत में यह निर्णय लिया गया कि आगे की कार्रवाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी।
पंचायत में मृतक गुरदयाल की बेटी मंजू और अन्य परिजन मौजूद थे। वहीं, आरोपी पक्ष की ओर से उनके भतीजे और गांव के गणमान्य लोग शामिल हुए। आजाद नगर थाना प्रभारी दलबीर सिंह की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया।
दीवार निर्माण को लेकर हुआ विवाद

यह विवाद गुरुवार को उस समय हुआ जब गुरदयाल और उनके भतीजों के बीच गली में दीवार बनाने को लेकर कहासुनी हो गई।
मृतक की बेटी मंजू ने आरोप लगाया कि भतीजों ने गली में अवैध दीवार खड़ी की थी। जब उनके पिता ने इसका विरोध किया तो उन पर हमला कर दिया गया। मंजू के अनुसार, ईंटें फेंके जाने से उनके पिता की तबीयत बिगड़ गई, और जब उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, तो आरोपियों ने रास्ते में रोककर धमकाया भी।
पुलिस जांच जारी
मंजू पिछले कुछ दिनों से अपने बच्चों के साथ पिता के पास रह रही थी। पुलिस ने फिलहाल मामले में इत्तफाकिया कार्रवाई दर्ज की है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी।
