Saturday, January 31, 2026
Homeजिला न्यूज़हिसारहिसार एयरपोर्ट जुड़ा देश के विंटर एविएशन नेटवर्क से, अब मिलेगी जयपुर,...

हिसार एयरपोर्ट जुड़ा देश के विंटर एविएशन नेटवर्क से, अब मिलेगी जयपुर, अयोध्या और दिल्ली के लिए बेहतर कनेक्टिविटी

हिसार बना नए ऑपरेशनल मैप का हिस्सा

देश के डोमेस्टिक एविएशन नेटवर्क के विंटर सीजन विस्तार में हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट का नाम भी शामिल हो गया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हिसार को विंटर शेड्यूल 2025 (WS25) के अंतर्गत ऑपरेशनल मैप में जोड़ा है। यह नया शेड्यूल 26 अक्टूबर 2025 से 28 मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगा।

बढ़ेगा हवाई नेटवर्क और कनेक्टिविटी

पिछले वर्ष के विंटर शेड्यूल की तुलना में वीकली डिपार्चर में 5.95% की वृद्धि प्रस्तावित है। हिसार एयरपोर्ट के जुड़ने से यात्रियों को अब जयपुर, अयोध्या और दिल्ली के लिए अधिक सीधी उड़ानें मिलेंगी। एयरलाइंस को नए रूटों पर संचालन का अवसर मिलेगा और इससे दिल्ली-एनसीआर और मुंबई जैसे प्रमुख क्षेत्रों में एविएशन हब के रूप में विकास को बढ़ावा मिलेगा।

कामर्शियल और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि अपडेटेड शेड्यूल देश में रीजनल कनेक्टिविटी के विस्तार और टियर-2, टियर-3 शहरों में बेहतर हवाई संपर्क को प्राथमिकता देता है। हिसार के अलावा अमरावती, पूर्णिया और रूपसी हवाई अड्डों को भी इस सीजन में जोड़ा गया है, जिससे इन इलाकों में सुगमता और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

देश में 26,495 वीकली डिपार्चर को मंजूरी

नए आंकड़ों के अनुसार, देश के 126 हवाई अड्डों से कुल 26,495 वीकली डिपार्चर की अनुमति दी गई है, जबकि पिछले ग्रीष्मकालीन शेड्यूल (SS25) में 129 हवाई अड्डों से 25,610 डिपार्चर हुए थे।
हालांकि, इस बार अलीगढ़, मुरादाबाद, चित्रकूट, भावनगर, लुधियाना, पाकयोंग और श्रावस्ती हवाई अड्डों पर संचालन अस्थायी रूप से स्थगित किया गया है।

26 नवंबर से लागू होगा नया शेड्यूल

हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट का विंटर शेड्यूल 26 नवंबर 2025 से लागू हो रहा है।

  • हिसार से जयपुर, अयोध्या और दिल्ली फ्लाइट अब सप्ताह में दो बार उड़ेगी।
  • चंडीगढ़ फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन (बुधवार, शुक्रवार, रविवार) चलेगी।
    पहले ये फ्लाइटें सप्ताह में सिर्फ एक या दो दिन ही चलती थीं।

जम्मू और अहमदाबाद फ्लाइट की अभी संभावना नहीं

नए शेड्यूल में जम्मू और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू करने की अभी कोई योजना नहीं है। हालांकि, आने वाले महीनों में यात्रियों की संख्या के आधार पर इन रूट्स पर भी उड़ानें शुरू की जा सकती हैं।

Sonu Baali
Sonu Baalihttp://khasharyananews.com
संस्थापक, खास हरियाणा न्यूज़- हरियाणा की ज़मीन से जुड़ा एक निष्पक्ष और ज़मीनी पत्रकार। पिछले 6+ वर्षों से जनता की आवाज़ को बिना किसी एजेंडे के सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं। देसी अंदाज़ और सच्ची पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। 🌐 khasharyana.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments