Saturday, January 31, 2026
Homeअपराध7 साल पुराने बिजली चोरी मामले में हरियाणा इन्फोर्समेंट ब्यूरो की बड़ी...

7 साल पुराने बिजली चोरी मामले में हरियाणा इन्फोर्समेंट ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, 14.23 लाख रुपए वसूले

हरियाणा इन्फोर्समेंट ब्यूरो थाना हिसार की टीम ने सात साल पुराने बिजली चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 लाख 23 हजार 88 रुपये का जुर्माना वसूल किया है। वर्ष 2017 से लंबित यह केस विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ था, लेकिन निरंतर प्रयासों के बाद आखिरकार आरोपियों से पूरा जुर्माना वसूल कर लिया गया। इस कार्रवाई को ब्यूरो ने हाल के वर्षों की प्रमुख उपलब्धियों में से एक बताया है।

2017 में रेस्टोरेंट पर मारा गया था छापा

नारनौंद बिजली निगम के एसडीओ प्रदीप हुड्डा के अनुसार, यह मामला 9 अगस्त 2017 का है। उस समय नारनौंद सब-डिवीजन के एसडीओ सुशील कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने मिलकपुर निवासी राजेश उर्फ राजा के रेस्टोरेंट पर छापा मारा था। जांच के दौरान टीम ने बिजली की अवैध खपत और मीटर से छेड़छाड़ की पुष्टि की थी।

इसी आधार पर थाना बिजली एंड पानी हिसार में इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 135 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया था कि आरोपी लंबे समय से बिना अनुमति बिजली का उपयोग कर रहा था, जिससे विभाग को भारी राजस्व नुकसान हुआ।

लगातार टीम डटी रही, तब जाकर मिली सफलता

यह मामला पिछले सात वर्षों से लंबित था। आरोपी से जुर्माना वसूलने में कानूनी और तकनीकी बाधाएं आती रहीं, लेकिन इन्फोर्समेंट ब्यूरो की टीम लगातार फॉलो-अप में बनी रही।

अंततः थाना हरियाणा इन्फोर्समेंट ब्यूरो हिसार की टीम—एएसआई रविंद्र, एचसी सुंदर लाल और ईएचसी राजकमल—ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पूरा जुर्माना वसूल लिया। विभागीय अधिकारियों ने टीम की इस कोशिश को सराहनीय बताया।

प्रदेश में बिजली चोरी बड़ी समस्या

हरियाणा में बिजली चोरी लंबे समय से एक गंभीर चुनौती रही है। बिजली निगम का कहना है कि अवैध कनेक्शनों और मीटर से छेड़छाड़ के कारण राज्य को करोड़ों रुपये का नुकसान होता है। विभाग का मानना है कि लगातार कड़ी कार्रवाई और भारी जुर्माने से उपभोक्ताओं में जागरूकता बढ़ती है और बिजली चोरी पर रोक लगाई जा सकती है।

पुराने मामलों को प्राथमिकता से निपटा रही है टीम

थाना प्रबंधक मुकेश बेनीवाल ने इस सफलता पर संतोष जताते हुए कहा कि इतने बड़े जुर्माने की वसूली ब्यूरो की बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि टीम वर्तमान में वर्षों से लंबित मामलों की छानबीन कर रही है और इन्हें प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जा रहा है।

बेनीवाल के अनुसार, विभागीय लक्ष्य है कि बिजली चोरी से होने वाले राजस्व नुकसान को हर संभव तरीके से कम किया जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहे।

विभाग की चेतावनी

अधिकारियों ने जनता को चेतावनी देते हुए कहा कि बिजली चोरी एक दंडनीय अपराध है और पकड़े जाने पर भारी जुर्माना व कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। विभाग जल्द ही कई इलाकों में विशेष अभियान भी चलाने वाला है।

Sonu Baali
Sonu Baalihttp://khasharyananews.com
संस्थापक, खास हरियाणा न्यूज़- हरियाणा की ज़मीन से जुड़ा एक निष्पक्ष और ज़मीनी पत्रकार। पिछले 6+ वर्षों से जनता की आवाज़ को बिना किसी एजेंडे के सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं। देसी अंदाज़ और सच्ची पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। 🌐 khasharyana.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments