हिसार के हांसी में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विश्वास नशा मुक्ति एवं पुनर्वास समिति हांसी की ओर से सोमवार को विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तहसीलदार डॉ. अनिल बिढान ने युवाओं को नशे से दूर रहने और एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने भाग लिया।
नशा जीवन और परिवार दोनों को बर्बाद करता है” — तहसीलदार डॉ. बिढान
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. अनिल बिढान ने कहा कि नशा किसी भी व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डालता है। नशे की लत न केवल व्यक्ति का जीवन खराब करती है, बल्कि पूरे परिवार को संकट में डाल देती है।
उन्होंने युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराई से बचने की सलाह देते हुए कहा कि जागरूकता ही इस समस्या का सबसे बड़ा समाधान है।
इसके साथ ही उन्होंने एड्स को लेकर समाज में पाई जाने वाली भ्रांतियों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि एड्स को नियंत्रित किया जा सकता है, बशर्ते समय पर उपचार और सही जानकारी उपलब्ध कराई जाए।
एड्स से बचाव, लक्षण और उपचार पर जानकारी
कार्यक्रम के दौरान मुख्य समन्वयक रामअवतार और संस्था के वरिष्ठ सदस्य डॉ. विजय यादव ने एड्स संक्रमण के कारणों, इसके फैलने के तरीकों और बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि—
- संक्रमित रक्त के संपर्क में आने से
- असुरक्षित यौन संबंधों से
- संक्रमित सुई या ब्लेड के उपयोग से
- संक्रमित मां से बच्चे में संक्रमण होने की संभावना रहती है।

दोनों विशेषज्ञों ने बताया कि समय पर एचआईवी टेस्ट कराना और सुरक्षित व्यवहार अपनाना संक्रमण को रोकने का सबसे मजबूत तरीका है।
एचआईवी के लक्षण और ART उपचार
सिविल सर्जन कार्यालय से आई काउंसलर कविता और सुशील ने एचआईवी संक्रमण के शुरुआती लक्षणों और संक्रमण की पुष्टि होने पर उपलब्ध उपचार पद्धतियों के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि आज आधुनिक चिकित्सा विज्ञान में एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी (ART) की मदद से एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति भी लंबे समय तक सामान्य जीवन जी सकते हैं।
उन्होंने एड्स से जुड़े मिथकों को दूर करते हुए कहा कि—
- सामान्य संपर्क,
- साथ भोजन करना,
- हाथ मिलाना,
- साथ बैठना
से एचआईवी नहीं फैलता।
इससे लोगों में फैली गलत धारणाओं को दूर करने में मदद मिली।
समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित प्रतिभागियों ने एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने, सही और वैज्ञानिक जानकारी समाज तक पहुंचाने और नशे के खिलाफ आवाज उठाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर संस्था के सदस्य माधव, विमल शर्मा, काउंसलर मनीषा, सामाजिक कार्यकर्ता युद्धवीर सिंह, मनीष दीप, अरविंद मलिक और कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
युवाओं ने भी कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेते हुए स्वास्थ्य जागरूकता को समाज में बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता जताई।
