हिसार के हांसी में दीपावली के अवसर पर पुलिस ने समाज के जरूरतमंदों के बीच जाकर खुशियां साझा कीं। पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन, उप पुलिस अधीक्षक विनोद शंकर और थाना शहर हांसी के प्रभारी इंस्पेक्टर सदानंद ने शिव शक्ति अनाथ आश्रम (बरवाला फ्लाईओवर के पास) पहुंचकर वहां रह रहे युवाओं और बुजुर्गों के साथ दीपावली का पर्व मनाया।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने बच्चों और बुजुर्गों को मिठाई और उपहार वितरित किए।
एसपी अमित यशवर्धन ने कहा कि दिवाली का असली अर्थ सिर्फ घरों में दीप जलाना नहीं, बल्कि जरूरतमंदों के जीवन में भी उजाला फैलाना है। उन्होंने बताया कि जब समाज के ऐसे बच्चों और बुजुर्गों के साथ समय बिताया जाता है, तो सच्ची खुशी और आत्मसंतोष का अनुभव होता है।

डीएसपी विनोद शंकर ने बच्चों से बातचीत करते हुए उन्हें मेहनत और शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हर बच्चा देश का भविष्य है और उनमें आत्मविश्वास और उज्जवल भविष्य की भावना जगाना हम सबका कर्तव्य है।
थाना शहर हांसी के प्रभारी इंस्पेक्टर सदानंद ने कहा कि दिवाली पर मिठाई और उपहार बांटने का उद्देश्य यह संदेश देना था कि पुलिस केवल कानून व्यवस्था की रक्षक नहीं, बल्कि समाज की संवेदनशील साथी भी है।
हांसी पुलिस की इस पहल ने समाज को मानवता, प्रेम और साझी खुशियों का संदेश दिया। पुलिस अधीक्षक ने सभी युवाओं और बुजुर्गों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हांसी पुलिस हमेशा समाज के कमजोर वर्गों के साथ खड़ी रहेगी।
