हरियाणा के गुरुग्राम में एक 26 वर्षीय युवती की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, मृतक युवती का घर कई दिनों से बंद था। बुधवार को क्षेत्र में बदबू फैलने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घर खोला, जहाँ बेड के नीचे युवती का शव पड़ा पाया गया। शव काफी गल चुका था और पूरे घर में दुर्गंध फैली हुई थी।
फॉरेंसिक टीम (FSL) को भी बुलाया गया, जिन्होंने स्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवती को गला घोंटकर मारा गया प्रतीत होता है। बताया जा रहा है कि वह गर्भवती भी थी।
पुलिस की जांच में मृतक युवती की पहचान कापसहेड़ा की अंगूरी देवी के रूप में हुई। वह लगभग डेढ़ साल से अनुज नामक युवक के साथ लिव-इन में रह रही थी। पुलिस के अनुसार, अंगूरी देवी 20 दिन पहले गुरुग्राम में रहने आई थी और अनुज 7 दिन पहले ही उसे छोड़कर चला गया था। पुलिस को संदेह है कि हत्या के बाद आरोपी ने मकान को बाहर से बंद कर भाग गया।
स्थानीय लोगों और पड़ोसियों ने बताया कि युवती ज्यादा लोगों से नहीं मिलती थी। वह सुबह 9 बजे ड्यूटी पर जाती और शाम 7 बजे लौटती थी। एक दुकानदार ने कहा कि युवती अक्सर अपने कमरे में ही रहती थी, जिससे उसके बारे में ज्यादा जानकारी किसी को नहीं थी।
पड़ोसी बसंती मंडल ने बताया कि युवती को शुक्रवार को अंतिम बार देखा गया था, जब वह बालकनी में कपड़े धो रही थी। उसी दिन के बाद वह नजर नहीं आई। स्थानीय महिला ने बताया कि बुधवार दोपहर को जब वह खाना लेने कमरे में गई, तो उसे चूहे के मरने जैसी बदबू आई। कमरे से बाहर निकलते समय उसने देखा कि दरवाजे के नीचे से खून बह रहा था, जिसके बाद उसने स्थानीय लोगों और पुलिस को सूचना दी।

उद्योग विहार थाना के SHO विनोद कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस की टीम CCTV फुटेज खंगाल रही है और मामले की जांच कर रही है। अभी तक युवती और हत्या की घटनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और हर पहलू की जांच जारी है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही हत्या का कारण और आरोपी का पता लगाया जाएगा।
यह मामला गुरुग्राम में महिला सुरक्षा और लिव-इन संबंधों से जुड़े जोखिमों पर भी सवाल खड़े करता है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि किसी को संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
