गुरुग्राम के सेक्टर 59 में शुक्रवार सुबह एक चलती प्राइवेट बस में अचानक आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बस कंपनी के कर्मचारियों को ड्रॉप करने के लिए पार्किंग से निकली थी, लेकिन संयोग से उस समय बस में केवल ड्राइवर और कंडक्टर मौजूद थे। दोनों ने समय रहते बस से कूदकर अपनी जान बचा ली। यदि बस में स्टाफ मौजूद होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
यह बस नितिन राठी नाम के व्यक्ति की थी, जो बहादुरगढ़ में रजिस्टर्ड है। घटना कैपिटल कैफे के सामने हुई, जहां बस नंबर एचआर 63 एफ 5139 में अचानक आग भड़क उठी। ड्राइवर ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सेक्टर 29 फायर स्टेशन से टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस के इंजन से अचानक धुआं निकलना शुरू हुआ और कुछ ही मिनटों में बस आग की लपटों में घिर गई। ड्राइवर और कंडक्टर ने बस साइड में रोककर छलांग लगा दी।

फायर अधिकारी जय नारायण ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत होता है। बस पुरानी थी और उसकी वायरिंग में खराबी होने की आशंका जताई जा रही है। आग बुझाने में करीब आधा घंटा लगा। इस दौरान रोड को अस्थायी रूप से बंद किया गया, जिससे कुछ देर ट्रैफिक जाम भी लगा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में कंपनी की बसें अक्सर खराब हालत में चलती हैं और मेंटेनेंस पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया जाता।
