Friday, January 30, 2026
Homeअपराधगुरुग्राम के मानेसर में युवक की सिर पर वार कर ह**त्या, फुटपाथ...

गुरुग्राम के मानेसर में युवक की सिर पर वार कर ह**त्या, फुटपाथ पर मिला खून से लथपथ श*व

गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर के सेक्टर-7 में बुधवार को एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक का शव सड़क किनारे फुटपाथ पर खून से लथपथ हालत में मिला। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरू की।

मृतक के सिर और चेहरे पर किसी भारी वस्तु से वार किए गए थे। शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या बड़ी क्रूरता से की गई है। चेहरे पर गहरी चोटें और कुचले हुए निशान पाए गए।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका फैक्ट्रियों से घिरा है और रात में सुनसान रहता है। कई बार असामाजिक तत्व यहां घूमते रहते हैं। आशंका जताई जा रही है कि किसी परिचित ने ही युवक की हत्या कर शव को यहां फेंका होगा।

आईएमटी थाना प्रभारी सत्यवान ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं, जिनमें खून के धब्बे, फिंगरप्रिंट, डीएनए सैंपल और सीसीटीवी फुटेज शामिल हैं। आसपास के थानों से गुमशुदगी की रिपोर्ट मंगवाई गई है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवाया है और सभी संभावित एंगल से जांच की जा रही है। अगर 72 घंटे में पहचान नहीं होती, तो शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।

Sonu Baali
Sonu Baalihttp://khasharyananews.com
संस्थापक, खास हरियाणा न्यूज़- हरियाणा की ज़मीन से जुड़ा एक निष्पक्ष और ज़मीनी पत्रकार। पिछले 6+ वर्षों से जनता की आवाज़ को बिना किसी एजेंडे के सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं। देसी अंदाज़ और सच्ची पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। 🌐 khasharyana.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments