गुरुग्राम में पूर्व सैनिक ने बैंक के पीछे खुद को गोली मारकर दी जा*न
गुरुग्राम के साउथ सिटी-II बी ब्लॉक स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की शाखा के पीछे गुरुवार शाम एक 55 वर्षीय पूर्व सैनिक अशोक कुमार ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और देखा कि अशोक कुमार खून से लथपथ पड़े थे।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
बैंक में काम करते थे सिक्योरिटी गार्ड
मृतक की पहचान टिकली गांव निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई, जो पहले भारतीय सेना में थे। रिटायरमेंट के बाद वे सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की इसी शाखा में करीब 7–8 साल तक सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत रहे। पिछले डेढ़ साल से वे बेरोजगार थे।
बताया जा रहा है कि वे शाम को बैंक आए और बाहर निकलते ही खुद को गोली मार ली।
सुसाइड नोट में लिखा—‘जो मुझसे दुखी थे, अब खुश रहना’
पुलिस को मृतक के बैग से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा था, “सबको राम-राम… जो मुझसे दुखी थे, अब खुश रहना।”
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या किसी ने उन्हें मानसिक या आर्थिक रूप से परेशान किया था।
घर से बोले—इंटरव्यू देने जा रहा हूँ, बैंक से निकाले एक लाख रुपए
जांच में सामने आया है कि गुरुवार सुबह करीब 10 बजे अशोक कुमार ने पत्नी से कहा कि वह नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं।
इसके बाद वे अपनी पुरानी बैंक शाखा पहुंचे और अपने खाते से एक लाख रुपये निकाले। उन्होंने बैंक स्टाफ को बताया कि उन्हें किसी को कर्ज चुकाना है।

दो घंटे बातचीत के बाद खुद को मारी गोली
बैंक में करीब दो घंटे रुकने के बाद अशोक कुमार बैंक के पीछे खाली रेहड़ी पर जाकर बैठ गए।
करीब दो-तीन घंटे तक वहीं बैठे रहने के बाद उन्होंने अपनी लाइसेंसी .32 बोर रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली।
बैंक कर्मियों ने गोली की आवाज सुनी और बाहर आकर देखा तो अशोक कुमार जमीन पर गिरे थे।
लाइसेंसी रिवॉल्वर फुल लोडेड मिली
पुलिस ने मौके से अशोक की रिवॉल्वर बरामद की, जो पूरी तरह लोडेड थी। चैंबर में पांच कारतूस और एक खाली खोल मिला है।
मृतक के बैग से एक लाख रुपये नकद भी बरामद हुए हैं।
परिवार में पत्नी और दो बेटे
अशोक कुमार के परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। बड़ा बेटा हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल है, जबकि छोटे बेटे के बारे में जानकारी स्पष्ट नहीं है।
फिलहाल पुलिस ने सुसाइड के तहत मामला दर्ज किया है। यदि परिवार कोई शिकायत देता है तो जांच उसी दिशा में आगे बढ़ाई जाएगी।
