Saturday, January 31, 2026
Homeजिला न्यूज़गुरुग्रामगुरुग्राम में अब नहीं होगा फिजिकल चालान: डीजीपी ओपी सिंह का बड़ा...

गुरुग्राम में अब नहीं होगा फिजिकल चालान: डीजीपी ओपी सिंह का बड़ा फैसला, कैमरा जोन में सिर्फ ई-चालान जारी होंगे

हरियाणा के नए डीजीपी ओपी सिंह ने गुरुग्राम में बड़ा कदम उठाया है। अब कैमरा लगे इलाकों में फिजिकल चालान पूरी तरह बंद रहेंगे और ई-चालान ही जारी किए जाएंगे। यह फैसला ट्रैफिक सिस्टम को पारदर्शी बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

प्रदेश के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने गुरुग्राम की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने आदेश जारी किया है कि जिन इलाकों में सीसीटीवी कैमरे या ऑटोमेटेड ट्रैफिक मॉनिटरिंग सिस्टम लगे हैं, वहां तुरंत प्रभाव से फिजिकल चालान बंद किए जाएं।

डीजीपी ओपी सिंह ने इस निर्णय की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की। उन्होंने लिखा, “गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया है कि कैमरा जोन में फिजिकल चालान बंद करें। कैमरा आधारित सिस्टम पहले से ही उल्लंघनों को रिकॉर्ड कर ई-चालान जारी करता है, इसलिए सड़क पर खड़ा होकर चालान काटने की जरूरत नहीं है।”

क्राइम कंट्रोल में लगेंगे चालान काटने वाले जवान

डीजीपी के अनुसार, इससे पुलिस बल की ऊर्जा अब अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था पर केंद्रित की जा सकेगी। गुरुग्राम दिल्ली-एनसीआर का प्रमुख आईटी हब है, जहां ट्रैफिक जाम और नियम उल्लंघन की समस्या आम है।

शहर के प्रमुख स्थान — साइबर सिटी, गोल्फ कोर्स रोड, एमजी रोड और सोहना रोड — पर सैकड़ों हाई-रेजोल्यूशन कैमरे लगे हैं। ये कैमरे ओवरस्पीड, रेड लाइट जंपिंग, गलत पार्किंग और सीट बेल्ट न पहनने जैसे उल्लंघनों को स्वचालित रूप से पकड़ते हैं।

अब नहीं होगा डबल चालान

पहले कैमरा जोन में भी ट्रैफिक जवान फिजिकल चालान काटते थे, जिससे लोगों में भ्रम और असंतोष बढ़ता था। कई नागरिकों ने शिकायत की थी कि एक ही उल्लंघन पर दोहरा चालान (ई-चालान और फिजिकल चालान) जारी हो रहा है।

🔹 50 से ज्यादा जगहों पर बंद होंगे फिजिकल चालान

डीजीपी के आदेश के बाद गुरुग्राम के 50 प्रमुख चौराहों और हाईवे सेक्शनों पर फिजिकल चालान पूरी तरह बंद होंगे। अब सभी चालान कैमरा फुटेज के आधार पर ई-चालान के रूप में जारी किए जाएंगे और वाहन मालिक को मोबाइल या ईमेल के माध्यम से भेजे जाएंगे।

Sonu Baali
Sonu Baalihttp://khasharyananews.com
संस्थापक, खास हरियाणा न्यूज़- हरियाणा की ज़मीन से जुड़ा एक निष्पक्ष और ज़मीनी पत्रकार। पिछले 6+ वर्षों से जनता की आवाज़ को बिना किसी एजेंडे के सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं। देसी अंदाज़ और सच्ची पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। 🌐 khasharyana.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments