गुरुग्राम के राठीवास स्थित सहकारी बैंक शाखा में तैनात कैशियर अमन कुमार ने 14.82 लाख रुपए का गबन किया। पकड़े जाने के डर से CCTV का DVR चोरी कर सबूत मिटाने की कोशिश की, लेकिन आसपास के कैमरों में कैद हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 6 लाख रुपए बरामद किए हैं।
गुरुग्राम: सहकारी बैंक की राठीवास ब्रांच में तैनात एक कैशियर द्वारा 14.82 लाख रुपए के गबन का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने अपनी करतूत छुपाने के लिए CCTV का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) भी चोरी कर लिया, लेकिन पड़ोसियों के कैमरे में उसकी हरकत कैद हो गई।
क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान रेवाड़ी के रहने वाले 27 वर्षीय अमन कुमार के रूप में हुई है।
कैसे हुआ खुलासा
अमन कुमार मई 2025 से बैंक की राठीवास शाखा में कैशियर के पद पर तैनात था। तिजोरी की चाबी उसके पास रहती थी, और उसने डुप्लीकेट चाबी बनवाकर अलग-अलग दिनों में नकदी चुराना शुरू किया था। सोमवार को जब दो दिन की छुट्टी के बाद बैंक खुला, तो मुख्य द्वार का ताला टूटा मिला और तिजोरी से 14.82 लाख रुपए गायब पाए गए।
DVR चोरी कर सबूत मिटाने की कोशिश
पुलिस जांच में पता चला कि अमन ने शुक्रवार को करीब 6 लाख रुपए गबन किए थे। पकड़े जाने के डर से वह शनिवार देर रात अपने एक साथी के साथ बैंक पहुंचा, ताला तोड़कर अंदर घुसा और सभी CCTV कैमरों का DVR चुरा लिया।

CCTV फुटेज से हुआ पर्दाफाश
गांव के निजी CCTV कैमरों की जांच में आरोपी और उसका साथी DVR लेकर भागते दिखे। पुलिस ने अमन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने गुनाह कबूल कर लिया। रेवाड़ी स्थित घर से 6 लाख रुपए बरामद किए गए हैं।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया है और शेष रकम तथा चोरी हुआ DVR बरामद करने के प्रयास जारी हैं। उसके साथी की तलाश भी की जा रही है।
