पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की संदिग्ध मौत की जांच में पंचकूला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) सक्रिय हो गई है। SIT ने 27 अक्टूबर को मुस्तफा की पंचकूला स्थित कोठी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ की।
सूत्रों के अनुसार, मुस्तफा के आवास पर 16 पुलिसकर्मी दो शिफ्टों में ड्यूटी करते हैं, जिनमें से अब तक 9 के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। SIT ने उनसे पिता-पुत्र के संबंध, परिवार में मनमुटाव, अकील के व्यवहार और दैनिक गतिविधियों से जुड़े कई सवाल पूछे।
टीम ने कोठी की तलाशी के दौरान अकील की पत्नी के कमरे से एक लैपटॉप बरामद किया है, जिसे अब फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। इससे पहले शनिवार को SIT ने कोठी का क्राइम सीन निरीक्षण किया था।

मामले के बाद मुस्तफा परिवार पंचकूला लौट आया है। 17 अक्टूबर को अकील के शव को सहारनपुर में सुपुर्द-ए-खाक किया गया था और 25 अक्टूबर को मालेरकोटला में अंतिम दुआ रखी गई थी।
इस बीच, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने सोमवार को मुस्तफा परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। वहीं पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग पहले ही परिवार से मिल चुके हैं और कहा कि “मुस्तफा फैमिली केस से पाक-साफ होकर निकलेगी।”
मोहम्मद मुस्तफा 1985 बैच के IPS अधिकारी रहे हैं और पंजाब कांग्रेस सरकार में अहम भूमिका निभा चुके हैं। उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना पूर्व मंत्री और विधायक रह चुकी हैं, जबकि उनकी पुत्रवधू पंजाब वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन भी रही हैं।
SIT का कहना है कि जांच के लिए कई अहम सबूत जुटाए जा रहे हैं और फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद मामले की असल सच्चाई सामने आएगी।
