पानीपत के पसीना औद्योगिक क्षेत्र में स्थित ओम बालाजी टेक्सटाइल (धागा) फैक्ट्री में रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आग लगते ही फैक्ट्री में रखे तैयार कपड़े, कच्चे और तैयार धागे, रस्सी तथा अन्य सामान ने आग पकड़ ली। कुछ ही मिनटों में लपटों ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे के समय सभी कर्मचारी अपनी ड्यूटी पूरी करके घर जा चुके थे, जिससे किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं लगी।
दमकल विभाग की कड़ी मशक्कत

फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि रात लगभग 12 बजे सूचना मिलते ही दो दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग की भयावहता को देखते हुए बाद में कुल आठ फायर टेंडर मौके पर पहुंचे। टीम ने लगातार कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फायर सेफ्टी ऑफिसर ने दी जानकारी
फायर सेफ्टी ऑफिसर गुरुमेल सिंह ने बताया कि हादसे के दौरान फैक्ट्री में कोई श्रमिक मौजूद नहीं था। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में धागे और कपड़े की बड़ी मात्रा होने के कारण आग बुझाने में लंबा समय लगा।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
