कैथल जिले के पूंडरी सब-डिविजन के गांव फतेहपुर में लाखों रुपए के गहने और नकदी चोरी होने के मामले का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। चोरी की यह वारदात 29 अगस्त को हुई थी, जब घर मालिक राकेश ने सुबह अपने मकान का गेट टूटा हुआ पाया। घर के भीतर जाने पर जब उन्होंने हालात देखे, तो हर जगह सामान बिखरा हुआ था। अलमारियां खुली पड़ी थीं और कई कीमती सामान गायब थे। राकेश ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी थी।
शिकायत के बाद थाना पूंडरी में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। शुरुआती जांच के दौरान पुलिस को घर से सोना-चांदी के आभूषण, मोबाइल फोन और लगभग 40 हजार रुपए नकद चोरी होने की जानकारी मिली। पुलिस की टीम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तकनीकी और पारंपरिक जांच को मिलाकर काम किया। जांच आगे बढ़ने पर पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे, जिनके आधार पर शक गांव रमाणा रमाणी के रहने वाले सुनील पर गया।
जब पुलिस ने सुनील का क्राइम रिकॉर्ड खंगाला, तो पता चला कि वह पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है और किसी अन्य केस के सिलसिले में करनाल जेल में बंद है। इसी आधार पर पुलिस ने कोर्ट में आवेदन देकर आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेने की अनुमति मांगी। कोर्ट के आदेशानुसार, आरोपी सुनील को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस ने उससे कड़ी पूछताछ की, जिसमें उसने चोरी की वारदात को स्वीकार कर लिया।

पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान चोरी किए गए सामान का पता चला और उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने सोना-चांदी के आभूषण तथा चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया। नकदी के बारे में आरोपी ने बताया कि वह खर्च कर चुका है। पुलिस ने बरामद किए गए सामान को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई पूरी की।
वारदात कबूलने के बाद आरोपी सुनील को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब केस से जुड़े शेष पहलुओं की जांच कर रही है, साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश हो रही है कि वारदात में कोई अन्य व्यक्ति शामिल था या सुनील ने अकेले ही चोरी को अंजाम दिया।
इस मामले के खुलासे ने गांव फतेहपुर और आसपास के क्षेत्रों में राहत की भावना पैदा की है, क्योंकि हाल ही में चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी से लोग चिंतित थे। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में गश्त और निगरानी को और मजबूत किया जाएगा, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।
गांव के लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और उम्मीद जताई कि ऐसे मामलों में अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
