Friday, January 30, 2026
Homeअपराधदिल्ली ब्लास्ट केस: NIA ने फरीदाबाद और सोहना में मुजम्मिल शकील की...

दिल्ली ब्लास्ट केस: NIA ने फरीदाबाद और सोहना में मुजम्मिल शकील की अमोनियम नाइट्रेट लोकेशन की जांच की

दिल्ली ब्लास्ट केस में NIA की बड़ी कार्रवाई

दिल्ली ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार अल-फलाह यूनिवर्सिटी के आरोपी डॉ. मुजम्मिल शकील को लेकर देर रात राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने फरीदाबाद और गुरुग्राम के सोहना क्षेत्र में विशेष जांच अभियान चलाया। NIA टीम ने मुजम्मिल को कई स्थानों पर ले जाकर उसकी गतिविधियों की पड़ताल की और अमोनियम नाइट्रेट की खरीद एवं रखरखाव के बारे में विस्तार से पूछताछ की।

कई लोकेशनों पर जांच

NIA टीम ने मुजम्मिल को फरीदाबाद, सोहना और फतेहपुर तगा के विभिन्न स्थानों पर करीब चार घंटे तक ले जाकर उसकी गतिविधियों और जुड़े सामानों की शिनाख्त करवाई। उसने जांच टीम को बताया कि जनवरी-फरवरी 2023 में उसने लक्ष्मी बीज भंडार और मदान बीज भंडार से अमोनियम नाइट्रेट खरीदा था। सूत्रों के अनुसार, लक्ष्मी बीज भंडार से लगभग 1,000 किलो और मदान बीज भंडार से 600 किलो अमोनियम नाइट्रेट खरीदी गई थी।

अनाज मंडी में भीड़ और सुरक्षा

NIA की टीम के मौके पर पहुंचने पर अनाज मंडी में भारी भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने वीडियो बनाने की कोशिश की, जिसे अधिकारियों ने मना किया। दिल्ली ब्लास्ट के दो दिन बाद फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने इन दोनों दुकानों के संचालकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, लेकिन विस्तृत पूछताछ के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।

विदेशी हैंडलर से जुड़े 42 वीडियो

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि मुजम्मिल को विदेशी हैंडलर द्वारा कुल 42 वीडियो भेजे गए थे, जिनमें विस्फोटक बनाने की विस्तृत विधियां सिखाई गई थीं। सुरक्षा एजेंसियां अब उन विदेशी हैंडलरों की पहचान और नेटवर्क की गहन जांच कर रही हैं।

अल-फलाह यूनिवर्सिटी का मुआयना

सूत्रों के अनुसार, NIA ने सबसे पहले मुजम्मिल को अल-फलाह यूनिवर्सिटी लेकर गई। टीम ने लगभग डेढ़ घंटे तक उसके रहने, पढ़ाई और मेडिकल केबिन सहित यूनिवर्सिटी में उसकी गतिविधियों की शिनाख्त की। जांच में यह भी देखा गया कि वह किन स्टूडेंट्स के संपर्क में था और परिसर में उसकी रोजाना गतिविधियां क्या थीं।

गांव धौज और फतेहपुर तगा की लोकेशन्स

NIA ने मुजम्मिल को उन स्थानों पर भी ले जाया जहां 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट तैयार अवस्था में रखी गई थी। इसके अलावा फतेहपुर तगा स्थित घर में 2,563 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किए गए, जिन्हें मुजम्मिल ने दो बार कार में भरकर यहां लाया था। एजेंसी ने उनसे पूछा कि इतनी बड़ी मात्रा में रसायन क्यों रखी गई थी और इसे कहां ले जाना था।

दो बीज भंडारों की पहचान

इसके बाद NIA टीम ने मुजम्मिल को सोहना मंडी ले जाकर दो बीज भंडारों की पहचान करवाई। मुजम्मिल ने बताया कि यही दोनों भंडार वे हैं जिनसे उसका संपर्क था। टीम ने यहां भी विस्तार से पूछताछ की।

पूरी कार्रवाई का सारांश

पूरी जांच के दौरान NIA की टीम फरीदाबाद में करीब ढाई से तीन घंटे और सोहना में लगभग 40–45 मिनट तक विभिन्न लोकेशनों पर मौजूद रही। सभी स्थानों पर शिनाख्त और पूछताछ के बाद आरोपी को वापस दिल्ली ले जाया गया। एजेंसी आगे की जांच और तकनीकी विश्लेषण जारी रखेगी।

Sonu Baali
Sonu Baalihttp://khasharyananews.com
संस्थापक, खास हरियाणा न्यूज़- हरियाणा की ज़मीन से जुड़ा एक निष्पक्ष और ज़मीनी पत्रकार। पिछले 6+ वर्षों से जनता की आवाज़ को बिना किसी एजेंडे के सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं। देसी अंदाज़ और सच्ची पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। 🌐 khasharyana.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments